क्रिकेट राउंडअप: 25/03/20– BCCI को 2 हजार करोड़ का हो सकता है नुकसान , अश्विन ने क्यों बदला नाम

क्रिकेट राउंडअप: 25/03/20– BCCI को 2 हजार करोड़ का हो सकता है नुकसान , अश्विन ने क्यों बदला नाम

R Ashwin India

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण इस साल आईपीएल होने की संभावना बेहद कम है। जिससे बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान और दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी छोड़ने के मुश्किल फैसले पर खुलकर बात की है। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने कोरोना वायरस के चलते ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया कि लॉकडाउन में कैसे खुद को फिट रखें। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

IPL की सम्भावना बेहद कम, BCCI को 2 हजार करोड़ और हर फ्रेंचाइजी को 100 करोड़ रु. का हो सकता है नुकसान(भास्कर)

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से इस साल आईपीएल होने की उम्मीद बेहद कम है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में टूर्नामेंट को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। हालांकि, अभी यह भी तय नहीं है कि यह टूर्नामेंट होगा भी या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मई की शुरुआत में आईपीएल कराने का आखिरा अवसर रहेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इस साल इसके होने उम्मीद नहीं है। अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई को 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान होगा। जबकि हर एक फ्रेंचाइजी को 100-100 करोड़ रु. की हानि हो सकती है। आईपीएल रद्द होने की स्थिति में फ्रेंचाइजी को मुआवजा भी नहीं मिलेगा। इस बीच आईपीएल को लेकर बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजियों के बीच मंगलवार को बैठक होनी थी। कोरोनावायरस के कारण इसे अगले सप्ताह तक टाल दिया गया है। इससे पहले खेल मंत्रालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल को लेकर कोई भी फैसला सरकार की अगली एडवाइजरी के बाद ही लिया जा सकता है। यह एडवाइजरी 15 अप्रैल के बाद जारी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल के इस साल होने की उम्मीद बेहद कम है।

9 साल बाद रिकी पोंटिंग का छलका दर्द, कहा- कप्तानी छोड़ने पर दिल बहुत दुखा था (जागरण)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी छोड़ने के मुश्किल निर्णय पर खुलकर बात की है। पोंटिंग ने बताया कि कैसे उन्होंने कप्तानी को छोड़ने का सबसे कठिन फैसला लिया। इससे उनको बेहद तकलीफ हुई थी मगर यह सब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बेहतर भविष्य के लिए किया। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और फिर 2007 में आईसीसी विश्व कप का खिताब जीता था। 77 टेस्ट में कप्तानी करने वाले पोंटिंग ने टीम को 48 मैचों में जीत दिलाई। वहीं 228 वनडे में से ऑस्ट्रेलिया ने पोंटिंग की कप्तानी में 162 मैच जीते। रिकी पोंटिंग ने स्काई स्पोर्स्ट से बात करते हुए कहा, “हां बहुत दुख हुआ था, किसी भी चीज से हार मान लेने से दुख होता है। मैंने सोचा और फिर यह अनुभव किया कि यह सही समय है ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट के लिहाज से। मैं अगले कप्तान को बड़े टूर्नामेंट से पहले काफी समय देना चाहता था। मैं यह पक्का कर लेना चाहता था कि माइकल क्लार्क बड़े टूर्नामेंट से पहले एक बेहतरीन कप्तान बनें और ऐसा करने के लिए उनके पास वक्त हो।”

अश्विन ने टि्वटर पर बदला अपना नाम, कोरोना के चलते किया यह काम (अमरउजाला)

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है। कोरोना वायरस भारत में अब तेजी से फैलना शुरू हो चुका है। देश में पूरी तरह लॉकडाउन लागू किया गया है। लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। ताकी इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस बीच अश्विन ने अब अपने नाम को हटाकर इसे ‘लेट्स स्टे इंडोर्स इंडिया’ कर दिया है। एक तरह से उन्होंने लोगों को घरों में रहने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर एक ट्वीट भी किया। अश्विन ने लिखा कि सभी सूचनाओं को देखें (अधिकारिक और दहशत में डालने वाली दोनों) तो एक बात निश्चित है कि अगले दो हफ्ते अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे। अगले दो हफ्ते भारत का हर शहर सुनसान दिखना चाहिए, क्योंकि यदि यह बढ़ गया तो अफरा-तफरी मच जाएगी।

ब्रैड हॉग ने दी मजेदार वजह, बताया क्यों बाबर आजम हैं स्टीव स्मिथ से बेहतर (लाइव हिंदुस्तान)

हालिया वक़्त में विश्व के शीर्ष बल्लेबाजों में बाबर आजम और स्टीव स्मिथ दोनों का नाम शुमार किया जाता है। स्टीव स्मिथ को अधिकतर दिग्गज क्रिकेटर बाबर आजम से बेहतर बल्लेबाज मानते हैं, मगर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग की नजर में बाबर आजम बेहतर हैं और उन्होंने इसका एक मजेदार कारण भी बताया है। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने खूब नाम कमाया है, मगर इसका अर्थ यह नहीं कि उन्होंने वनडे इंटरनेशनल या टी20 इंटरनेशनल में कमतर प्रदर्शन किया है। 2018 में स्मिथ को बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया था और इसकी वजह से उन्होंने एक साल का बैन भी झेला था, लेकिन इस बैन का प्रभाव उनकी बल्लेबाजी पर नहीं पड़ा और उन्होंने शानदार तरीके से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। स्मिथ ने 2019 विश्व कप के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और इसके बाद खेली गई एशेज सीरीज में वो टॉप स्कोरर भी रहे। इस दौरान उनके सिर में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गेंद भी लगी थी, जिसके चलते वो एक टेस्ट नहीं खेल पाए थे। उन्होंने वापसी टेस्ट में डबल सेंचुरी भी ठोकी थी। मौजूदा वक़्त में स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं। पिछले कुछ सालों में बाबर आजम ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपना काफी अच्छा नाम बना लिया है और रैंकिंग में भी मजबूत हुए हैं।

पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया- लॉकडाउन में ऐसे रखें खुद को फिट (एबीपी न्यूज़)

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत के अधिकतर शहरों को लॉकडाउन किया जा चुका है। ऐसे मुश्किल समय में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा सदस्य और पूर्व खिलाड़ी भी लोगों से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कोरोना वायरस के खतरों के बीच लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजहरुद्दीन ने खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ‘सेल्फ आइसोलेशन’ के दौरान रस्सी कूद रहे हैं और लोगों को इसका महत्व बता रहे हैं। अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर कहा, “कोविड-19 के इस मुश्किल समय के दौरान घर पर वर्कआउट. सामाजिक दूरी बहुत जरूरी है। लॉकडाउन के दौरान सरकार के निदेशरें का पालन करें। अल्लाह हम सब को इससे लड़ने की ताकत और हिम्मत दे।”