क्रिकेट राउंड अप- 24/09/2019 : नियमों का उल्लंघन करने पर आईसीसी ने विराट कोहली को दी चेतावनी, इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टॉ को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम से​​ किया बाहर

क्रिकेट राउंड अप- 24/09/2019 : नियमों का उल्लंघन करने पर आईसीसी ने विराट कोहली को दी चेतावनी, इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टॉ को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम से​​ किया बाहर

Virat Kohli India

विराट कोहली ने किया आईसीसी नियमों का उल्लंघन, दी गई आधिकारिक चेतावनी (टाइम्स नाउ हिंदी)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली ने कुछ ऐसी हरकत की जिसके लिए आईसीसी ने उन्हें आधिकारिक रूप से चेतावनी दे डाली है। बैटिंग के दौरान विराट कोहली ब्यूरन हेंडरीक्स की एक गेंद पर रन दौड़ रहे थे तभी उन्होंने हेंडरीक्स को अपने रास्ते में पाया और विराट ने अपनी कोहनी को हेंडरीक्स के सीने पर मारते हुए उन्हें किनारे कर दिया। विराट कोहली की इस हरकत के बाद उन्हें आईसीसी के नियम के लेवल-1 में दोषी पाया गया और उन्हें आधिकारिक चेतावनी भी दे दी गई है। इसके साथ-साथ उनको एक डीमेरिट अंक भी दिया गया है।

इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टॉ को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम से​​ किया बाहर (लाइव हिन्दुस्तान)
इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टॉ को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है। जबकि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। वारविकशर के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबले को घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम में रखा गया है। उनके अलावा केंट के बल्लेबाज जॉक क्राउले तथा लंकाशर के साकिब महमूद और मैट पर्किंसन को भी इंग्लैंड की टीम में जगह मिली है। एशेज श्रृंखला में लचर प्रदर्शन करने वाले जैसन राय को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है। पहला टेस्ट मैच माउंट माउनगानुई में 21 नवंबर से शुरू होगा। यह श्रृंखला नई टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल नहीं है। टेस्ट श्रृंखला से पहले पांच मैचों की टी20 श्रृंखला होगी जिसमें टीम की अगुवाई विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे।

टी20 ट्राई सीरीजः बांग्लादेश और अफगानिस्तान का फाइनल में आज (आज तक)
बांग्लादेश में टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज का फाइनल मैच मंगलवार को मेजबान बांग्लादेश का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज में आगाज तो दमदार किया, लेकिन इसके बाद टीम ट्रैक से थोड़ा भटक गई। अफगानिस्तान को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ हार झेलनी पड़ी और फिर बांग्लादेश ने भी उन्हें आखिरी लीग मैच में मात दी। बांग्लादेश ने खराब शुरुआत के बाद वापसी की और फिलहाल खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। अफगानिस्तान ने भले ही लगातार दो मैच गंवाए हों, लेकिन टीम किसी भी वक्त वापसी करने में सक्षम है और ऐसे में बांग्लादेश की टीम फाइनल मैच को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकता है।

जहीर खान ने कहा- बुमराह का एक्शन उनकी ताकत, कमजोरी नहीं (दैनिक भास्कर)
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने जसप्रीत बुमराह को स्पेशल टैलेंट बताया है। जहीर खान के मुताबिक, कई लोग बुमराह के एक्शन को अजीब कहते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं सोचते। जहीर ने कहा- आप यकीन मानिए। जसप्रीत का एक्शन उसकी ताकत है, कमजोरी तो कतई नहीं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज पर जहीर ने कहा- ये रोचक होगी। कगिसो रबाडा शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें सफलता के लिए रिवर्स स्विंग सीखनी होगी। इतर जहीर ने मीडिया से बातचीत की। एक सवाल के जवाब में कहा, “बुमराह का गैर पारंपरिक एक्शन उनकी ताकत है। इससे वो बल्लेबाज पर हावी हो जाते हैं। खास बात ये है कि वो बहुत जल्द सीखने में यकीन करते हैं। उसने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की है। गेंदबाजी में भी गजब का सुधार किया है। उसने बहुत कम समय में शानदार सफलता प्राप्त की है।

खौफ के साए में पाकिस्तान रवाना होगी श्रीलंकाई टीम (दैनिक जागरण)
खौफ के साए में श्रीलंकाई टीम एक बार फिर से पाकिस्तान की सरजमीं पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए मंगलवार को रवाना होगी। साल 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर पाकिस्तान के लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार ऐसा मौका है जब टीम श्रीलंकाई दौरे पर जाएगी। इन बीते दस सालों में दोनों देशों के बीच पाकिस्तान में सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2017 में खेला गया था। इससे पहले और ना ही इसके बाद श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान में खेलने गई, लेकिन अब श्रीलंकाई टीम मंगलवार 24 सितंबर को पाकिस्तान में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए रवाना होगी, जिसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दे दी है।