क्रिकेट राउंड-अपः 23/11/2019- कोलकाता टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत, पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालत खस्ता

क्रिकेट राउंड-अपः 23/11/2019- कोलकाता टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत, पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालत खस्ता

Ishant Sharma India

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें भारत पहले दिन के खेल के बाद मजबूत स्थिति में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग पोजिशन में है।

भारत की स्थिति मजबूत, कोलकाता टेस्ट में मिली बढ़त (क्रिकइंफो)

कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को 106 रनों पर समेट दिया था। इस तरह से भारत 68 रनों की बढ़त बना चुका है, जबकि उसके सात विकेट अभी बचे हैं। कप्तान विराट कोहली 59 और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 130 रनों से जीता था। अब भारत की नजर क्लीनस्वीप पर होगी।

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, पाकिस्तान की हालत खस्ता (क्रिकबज)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। पाकिस्तान पहली पारी में 240 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जबकि उसके चार ही विकेट गिरे हैं।

वाटलिंग ने न्यूजीलैंड को दिलाई मजबूती (क्रिकेट कंट्री)

एक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड ने चार विकेट 6 विकेट पर 350 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वाटलिंग की सेंचुरी से न्यूजीलैंड बेहतर स्थिति में पहुंच गया है। तीसरे दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर बढ़त मिल गई है अब देखना होगा कि ये बढ़त और कितनी आगे तक बढ़ाई जा सकती है।

पंत और शुभमन गिल इंडिया से बाहर, विकेटकीपर केएस भरत को मिला मौका (दैनिक जागरण)

विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और शुभमन गिल को मौजूदा टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम से बाहर कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे रिषभ पंत और शुभमन गिल को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया है। रिषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम में जगह मिली है। आंध्र प्रदेश की टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उभर रहे केएस भरत पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। हालांकि, उनके खेलने के चांस बेहद कम हैं, क्योंकि कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेले जा रहे साल 2019 के आखिरी टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं, अगर बीच मैच में उनको कुछ होता है तब वे विकेटकीपिंग और बल्लेबाज कर सकते हैं, जिसके चांस बेहद कम हैं।

रोहित शर्मा ने उड़ाया पिंक बॉल टेस्ट का पहला छक्का (अमर उजाला)

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे व ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा बल्ला भले ही नहीं चला, लेकिन उन्होंने अपने नाम एक बेहद खास उपलब्धि हासिल कर ली। जी हां, इंदौर टेस्ट में फ्लॉप रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में भी खामोश रहा। उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले। वह केवल 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्के लगाए।