क्रिकेट राउंडअप: 20/03/20– IPL केवल खेल नहीं लोगों की सुरक्षा का भी मामला: खेल मंत्री, वेस्टइंडीज बोर्ड ने बोला हमारे देश सुरक्षित

क्रिकेट राउंडअप: 20/03/20– IPL केवल खेल नहीं लोगों की सुरक्षा का भी मामला: खेल मंत्री, वेस्टइंडीज बोर्ड ने बोला हमारे देश सुरक्षित

Faf du Plessis South Africa coronavirus

किरण रिजिजू खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनज़र आईपीएल केवल खेल की बात नहीं है बल्कि लोगों की सुरक्षा का मामला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम और उसके सहयोगी स्टाफ को कोरोना के कारण 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन में रखा गया है। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को एक प्रस्ताव दिया है जिसमें कहा गया है कि अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों तैयार हों तो वो इनकी टेस्ट सीरीज विंडीज में कराने को तैयार है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) लगातार फैल रही कोविड-19 महामारी को देखते हुए आगामी काउंटी सत्र के लिए संभावित योजना तैयार करने पर लगा हुआ है। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

आईपीएल सिर्फ खेल की बात नहीं लोगों की सुरक्षा का मामला हैः खेल मंत्री किरण रिजिजू (लाइव हिंदुस्तान)

खेल मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के भविष्य पर निर्णय 15 अप्रैल के बाद लिया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फैली हालिया स्थिति को देखने के बाद ही 15 अप्रैल के बाद नई दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था और कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि क्रिकेट के मसलों पर निर्णय बीसीसीआई को लेना होता है। इस महामारी का प्रभाव सीधे तौर पर देश के नागिरकों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ’15 अप्रैल के बाद सरकार स्थिति के हिसाब से नई एडवाइजरी जारी करेगी। बीसीसीआई क्रिकेट को मसलों को देखती है और यह ओलम्पिक स्पोर्ट नहीं है, मगर यह केवल एक खेल टूर्नामेंट का प्रश्न नहीं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है। एक टूर्नामेंट में हजारों लोग आते हैं। इसलिए यह सिर्फ खेल संघ और खिलाड़ियों की बात नहीं यह हर नागरिक की बात है।’ खेल मंत्रालय ने 12 मार्च को सूचना जारी करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के कारण सभी खेल टूर्नामेंट रद्द किए जाते हैं और अगर टूर्नामेंट का आयोजन जरूरी हो तो इसे बिना दर्शकों के कराया जाए।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम क्वारंटाइन हुई, कुछ दिनों तक घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं (जागरण)

ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और उसके सहयोगी स्टाफ को कोरोना की वजह से 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन में रखा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते सिडनी से लौटी न्यूजीलैंड पुरुष टीम के 15 खिलाडि़यों और सहयोगी कर्मचारियों को गुरुवार को घर में ही रहने को कहा गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक, क्वारंटाइन क्या होता है इसके बारे में हमने सभी जानकारियां उन्हें दे दी हैं और जहां तक हम जानते हैं वो लोग इसका पालन कर रहे हैं। केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम इस वक्त कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही छोड़कर आ रही है। न्यूजीलैंड टीम के जैसे ही दक्षिण अफ्रीका टीम को भी भारत से स्वदेश लौटने के बाद 14 दिन के लिए अलग-थलग है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी कोरोना के कारण रद कर दी गई थी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी और पहला मैच खेला भी जा चुका था। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला खाली स्टेडियम में कराया गया था जहां ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी, मगर इसके बाद कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से इस सीरीज के दोनों मुकाबले रद कर दिए गए।

वेस्टइंडीज ने कहा- हमारे यहां कोरोना संक्रमण कम; इंग्लैड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की मेजबानी को तैयार (भास्कर)

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को एक प्रस्ताव दिया। इसमें कहा गया है कि यदि पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों तैयार हों तो वो इनकी टेस्ट सीरीज विंडीज में कराने को तैयार है। इस प्रस्ताव का कारण कोरोनावायरस है। दरअसल, गुरुवार तक वेस्ट इंडीज में संक्रमण के पांच मामले ही सामने आए थे। वहीं, इंग्लैंड में करीब ढाई हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। 33 की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान को जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड दौरा करना है। दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट खेले जाने हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही देश कोरोना संक्रमण से काफी प्रभावित हैं। गुरुवार तक पाकिस्तान में 301 मामले सामने आए। दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, इंग्लैंड में करीब ढाई हजार मामले सामने आए और 33 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, विंडीज के सभी द्वीपों में कुल मिलाकर केवल पांच मामले दर्ज किए गए। ऐसे में विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड को एक प्रस्ताव भेजा। इसमें कहा गया कि अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहें तो वो दोनों देशों की टेस्ट सीरीज अपने यहां करा सकता है। विंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जेफ ग्रोव ने ‘द गार्डियन’ अखबार से कहा, “इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हमारे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। विंडीज में स्थिति बेहतर हैं। यदि इंग्लैंड चाहे तो हम पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज अपने देश में कराने को तैयार हैं।” ग्रोव ने ये भी कहा कि इंग्लैंड चाहे तो विंडीज टीम अपने घर में ही उसके खिलाफ सीरीज खेल सकते हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड बोर्ड्स ने विंडीज के प्रस्ताव पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

कोरोनाः काउंटी सत्र बचाने के लिए चर्चा में लगा है ईसीबी (अमरउजाला)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) लगातार फैल रही कोविड-19 महामारी को देखते हुए आगामी काउंटी सत्र के लिए संभावित योजना तैयार करने पर लगा हुआ है। ईसीबी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रकार की क्रिकेट निलंबित कर दी है जिनमें सत्र पूर्व मैत्री मैच और अभ्यास कार्यक्रम भी शामिल है। ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीबी काउंटी के मुख्य कार्यकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस करके उन पहलुओं पर चर्चा की जिससे काउंटी चैंपियनशिप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अप्रैल से शुरू हो सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह चर्चा आगे भी जारी रहेगी ताकि कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट स्थगित या रद्द करने पर फैसला किया जा सके। इसमें कहा गया है कि कान्फ्रेंस के दौरान चैंपियनशिप की छोटा करने, इसे खाली स्टेडियमों में आयोजित करने और इसकी अवधि कम करने पर चर्चा की गई। काउंटी सत्र सितंबर तक चलता है। ईसीबी ने कहा कि सरकार की सामाजिक दूरी की हाल की नसीहत के बाद वह निराशा और अनिच्छा के साथ सभी तरह की क्रिकेट को निलंबित करने का निर्णय कर रहा है। ईसीबी के बयान में ‘प्रशिक्षण, सत्र से पूर्व के मैत्री मैच और किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधियां’ शामिल हैं।

PCB ने की पुष्टि, कोरोना जांच में सभी 128 खिलाड़ी, मैच ऑफिशियल्स और टीम मालिक पाए गए नेगेटिव (एबीपी न्यूज)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस को लेकर ये पुष्टि कर दी है कि सभी 128 खिलाड़ी, मैच ऑफिशियल्स, टीम मालिक, ब्रॉडकास्टर्स और सपोर्ट स्टाफ में से किसी को भी कोरोना नहीं है और सभी के सभी इस टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं। टेस्ट को 17 मार्च से शुरू किया गया था जब कोरोना का प्रकोप पूरे पाकिस्तान में तेजी से फैल रहा था और इस वजह से पीएसएल को रद्द कर दिया गया था। पीसीबी के चीफ एग्जिक्यूटिव वसीम खान ने कहा कि, पीसीबी इन पारिणामों से राहत महसूस कर रहा है और इस बात से खुश है कि सभी लोग बिना किसी डर के अपने परिवार के साथ जुड़ सकते हैं। पीसीबी एहितयात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा।’ बता दें कि कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के स्पोर्ट्स इवेंट्स रद्द या स्थगित किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह पाकिस्तान सुपर लीग और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अखंडता और विश्वसनीयता के लिए बेहद अहम है कि टूर्नामेंट के आखिर तक यहां रुके रहने का फैसला करने वाले सभी खिलाड़ियों, सहयोगी कर्मचारियों, प्रसारकों और मैच अधिकारियों के कोविड-19 के लिये किये गए परीक्षण निगेटिव रहे है।”