क्रिकेट राउंडअप: 19/03/20– जुलाई से सितंबर के बीच हो सकता है IPL, पोंटिग को आई मंकी गेट की याद

क्रिकेट राउंडअप: 19/03/20– जुलाई से सितंबर के बीच हो सकता है IPL, पोंटिग को आई मंकी गेट की याद

Coronavirus

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जुलाई से सितंबर के बीच आईपीएल 2020 का टूर्नामेंट करा सकता है। दक्षिण अफ्रिका ने भारत दौरे से वापस आने वाले अपने सभी खिलाड़ियों को अगले 14 दिन अलग रहने के लिये कहा है। भारत के साथ सीरीज नहीं होने से वकार यूनुस नाराज हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अब टीम में वापसी की संभावना नहीं है। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

जुलाई से सितंबर के बीच शेड्यूल कराया जा सकता है आईपीएल 2020 (लाइव हिंदुस्तान)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। पहले ही इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया जा चुका है और अब ऐसी खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जुलाई से सितंबर के बीच यह टूर्नामेंट करा सकता है। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होना था, मगर कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इसको 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया। डब्ल्यूएचओ पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित कर चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इस पर विचार कर रहा है कि आईपीएल को जुलाई से सितंबर के बीच आयोजित कराई जाए। एक सूत्र ने कहा, ‘2009 में आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में 37 दिनों के अंदर खेला गया था। यह पांच सप्ताह और दो दिन के भीतर समाप्त हो गया था। अगर स्लॉट मिलता है तो आईपीएल के कुछ मैच भारत और कुछ मैच बाहर खेले जा सकते हैं या फिर टूर्नामेंट को पूरी तरह से बाहर भी कराया जा सकता है। यह देखना होगा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दुनिया में क्या स्थिति है।’

Coronavirus: दक्षिण अफ्रीका ने कहा- भारत से लौटे खिलाड़ी आइसोलेशन में रहेंगे (एबीपी न्यूज)

कोरोना वायरस के कारण भारत के खिलाफ सीरीज रद्द होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अपने देश वापस लौट चुके हैं। मगर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। भारत दौरे पर आने वाले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को अगले 14 दिन अलग रहने के लिये कहा गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शोएब मांजरा ने कहा कि खिलाड़ियों को स्वयं को अलग करने के लिये कहा गया है। इसके साथ ही बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों की मेडिकल जांच भी करवाने का निर्णय किया है। शोएब मांजरा ने कहा, ”हमने खिलाड़ियों को कम से कम अगले 14 दिन अलग रहने को कहा है। उनके आसपास के लोगों, समाज और परिवारों को सुरक्षित करने का यही तरीका है।” उन्होंने कहा, ”इस दौरान अगर किसी के भीतर लक्षण पाये गए तो उसकी मेडिकल जांच कराई जायेगी और आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। यात्रा के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने मास्क पहने और कुछ ने नहीं। सफर में भी किसी से संपर्क नहीं किया गया।”

भारत के साथ सीरीज नहीं होने से वकार यूनुस नाराज (एनडीटीवी)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत और पाकिस्तान के मैच आयोजित करवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सक्रिया भूमिका निभानी चाहिए। वकार ने यूट्यूब चैनल-क्रिकेटबाज को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “मुझे पता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति अच्छी नहीं है, जहां तक ही दोनों देशों की सरकार के स्तर पर भी स्थिति बेहतर नहीं है, मगर मुझे लगता है कि चैम्पियनशिप में इसके लिए आईसीसी को ज्यादा सक्रिया भूमिका निभानी चाहिए।” टेस्ट चैम्पियनशिप के नियमों के अनुसार हर टीम को आठ टीमों में से छह टीमों के खिलाफ खेलना होगा। इसका अर्थ है कि दो साल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दो टीमें एक-दूसरे के सामने नहीं आएंगी। इस चैम्पियनशिप का आगाज एक अगस्त से हो रहा है और इसका फाइनल लॉडर्स में 10 से 14 जून 2021 के बीच खेला जाएगा। वकार ने कहा, “आईसीसी को इसमें दखल देना चाहिए और कुछ करना चाहिए क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बिना टेस्ट चैम्पियनशिप का कोई मतलब नहीं है।” दोनों टीमों ने 2007 के बाद से द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं खेली है।

मेरे कप्तानी करियर में ‘मंकीगेट’ कांड सबसे खराब प्वाइंट था: रिकी पोंटिंग (जागरण)

ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग साल 2008 के मंकीगेट कांड को अपने कप्तानी करियर का सबसे खराब प्वाइंट करार दिया है। रिकी पोंटिंग ने माना है कि उस कांड के समय मैं कंट्रोल में नहीं था। ये प्रकरण भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर हरभसन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स के बीच सिडनी में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान हुआ था, जिसमें हरभजन पर सायमंड्स पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप लगे थे। उस दौरान टीम के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने कहा है, “मंकीगेट संभावित रूप से उनके कप्तानी करियर का सबसे खराब बिंदु रहा है। 2005 की एशेज सीरीज का हारना उनके लिए कठिन था और उस वक्त फुल कंट्रोल में था, मगर जब 2008 में भज्जी और सायमंड्स के बीच मंकीगेट विवाद में जो कुछ भी हुआ उस समय मैं पूर्ण नियंत्रण में नहीं था।” दरअसल, हरभजन सिंह ने सायमंड्स को मंकी यानी बंदर कहा था। इसके लिए उन पर 3 टेस्ट मैचों को बैन लगा था, मगर बाद में उसे हटा लिया गया था। 77 टेस्ट मैचों में 48 टेस्ट मैच और 228 वनडे मैचों में 164 मैच जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्काईस्पोर्ट्स पॉडकास्ट में कहा है कि यह(मंकीगेट) एक खराब पल था, इसलिए भी क्योंकि यह इतने लंबे वक्त तक चलता रहा।

धोनी की टीम इंडिया में वापसी की संभावना नहीं, पंत और राहुल उनकी जगह ले चुके हैं: सहवाग (भास्कर)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अब टीम में वापसी की संभावना नहीं है। बतौर विकेट कीपर ऋषभ पंत और लोकेश राहुल उनका स्थान ले चुके हैं। राहुल शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं और उन्हें टीम से बाहर करना मुश्किल है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली मात के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। कोरोनावायरस के कारण आईपीएल के आयोजन पर भी संशय बरकरार है। सहवाग ने अहमदाबाद में पहला स्पोर्ट्स वेयर स्टोर खोला। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट पर भी बातचीत की। सहवाग ने बताया कि उनके 40 से 50 स्टोर खोलने की योजना है। पहले दिल्ली और मुंबई से शुरुआत करने की तैयारी की थी मगर कोरोना के कारण गुजरात आना पड़ा।