क्रिकेट राउंड-अप 16/08/2019: इंग्लैंड पहली पारी में 258 रन पर हुआ धराशायी, ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़

क्रिकेट राउंड-अप 16/08/2019: इंग्लैंड पहली पारी में 258 रन पर हुआ धराशायी, ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़

England Australia Ashes Lord's

आस्ट्रेलिया ने यहां लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 77.1 ओवर में 258 रन पर ऑलआउट कर दिया।

लॉर्ड्स टेस्‍ट के दूसरे दिन इंग्‍लैंड की पहली पारी 258 रन पर सिमटी (एनडीटीवी स्पोर्ट्स हिंदी)

एशेज सीरीज 2019 के दूसरे टेस्‍ट में भी ऑस्‍ट्रेलिया के सामने इंग्‍लैंड की टीम का संघर्ष जारी रहा. मैच के दूसरे दिन इंग्‍लैंड की टीम पहली पारी में 77.1 ओवर में 258 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्‍लैंड के लिए रॉरी बर्न्‍स और जॉनी बेयरस्‍टॉ ने अर्धशतक जमाए. बर्न्‍स ने 53 और बेयरस्‍टॉ ने 52 रन की पारी खेली. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, जोस हेजलवुड और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. मैच के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन, आज टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इंग्‍लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में टीम ने जेसन रॉय का विकेट गंवा दिया. इसके बाद भी मेजबान टीम लगातार विकेट गंवाती रही.

कोहली एक दशक में 20 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज, विंडीज में 4 शतक लगाने वाले विदेशी (दैनिक भास्कर)

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के तीसरे वनडे में नाबाद 114 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का 43वां शतक है। इस दौरान कोहली एक दशक में 20 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 2010 के दशक में 20018 रन बनाए। कोहली ने एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पोंटिंग ने 2000 के दशक 18962 रन बनाए थे। कोहली ने वेस्टइंडीज में चौथा शतक लगाया। वे विंडीज में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा। हेडन ने 3 शतक लगाए थे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला और इंग्लैंड के जो रूट के नाम भी 3-3 शतक हैं।

IPL की इस टीम के मुख्य कोच बने कीवी धुरंधर ब्रेंडन मैक्कुलम (आज तक)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को नया मुख्य कोच मिल गया है। आईपीएल के दो खिताब हासिल कर चुकी इस टीम के मुख्य कोच की कमान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम संभालेंगे। कोलकाता फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को उन्हें मुख्य कोच बनाए जाने की घोषणा की। मैक्कुलम केकेआर के पांचवें मुख्य कोच होंगे। 37 साल के मैक्कुलम आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता से खेले थे। उन्होंने आईपीएल के पहले ही मैच (अप्रैल 2008) में कोलकाता की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी। मैक्कुलम इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनिबागो नाइट राइडर्स से भी जुड़ चुके हैं। वह 2016 से 2018 के दौरान टीम का हिस्सा भी थे।

झूठे हैं क्रिस गेल, एक शानदार रिटायरमेंट उन्होंने कर दी मिस अब शायद ही मिले ऐसा मौका? (दैनिक जागरण)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल क्रिकेट फैंस की नजरों में अपनी छवि खुद खराब करते जा रहे हैं। गेल उम्र के जिस पड़ाव पर हैं यहां से अगर उन्हें लगता है कि वो वैसा ही क्रिकेट खेल सकते हैं जैसा कि वो दस साल पहले खेल रहे थे, लेकिन सच तो ये है कि अब गेल में पहले वाली बात नहीं रह गई है। एक बार फिर से गेल ने अपनी रिटायरमेंट की खबर को झूठा साबित कर दिया और कहा कि अभी आप इंतजार करें मैं इसके बारे में अगली सूचना खूद ही दूंगा। अब जरा पीछे की तरफ चलते हैं। क्रिस गेल ने विश्व कप 2019 से पहले खुद ही कहा था कि वो इस विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। फिर विश्व कप भी शुरू हो गया और इसके खत्म होने के कुछ ही समय पहले उनका ये बयान आता है कि अब वो भारत के खिलाफ अपने देश में होने वाले क्रिकेट सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।

युवराज का मामला अपवाद, किसी और को नहीं मिलेगी टी-20 लीग्स की एनओसी (नवभारत टाइम्स)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी-20 लीग के लिए पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया था। इस मामले को देखकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली थी और उन्हें उम्मीद थी कि अन्य देशों में खेली जा रही लीगों के लिए बोर्ड उन्हें भी एनओसी दे देगा, लेकिन प्रशासको की समिति (सीओए) का कहना है कि युवराज का मामला अपवाद था और वह किसी और को इस तरह की एनओसी नहीं देगा। सीओए के एक सदस्य ने इस बात की पुष्टि भी की है। सीओए सदस्य ने कहा, ‘युवराज का मामला अलग मामला है। वह अपवाद हैं। हम किसी और अन्य खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी नहीं देंगे। हमने इस मुद्दे पर चर्चा की है और फैसला लिया है कि इस पर कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है।’

बाउंसर से उखड़ गया कोहली के अंगूठे का नाखून, फिर भी बरपाते रहे कहर (आजतक)

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे में शानदार प्रदर्शन कर सीमित प्रारूप वाली दोनों सीरीज (टी-20 इंटरनेशनल और वनडे) जीत ली। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को 6 विकेट से मात दी। इसके साथ विराट ब्रिगेड ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। मौजूदा दौरे में इससे पहले टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी। भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली का नाबाद शतक (114*) काम आया, लेकिन त्रिनिदाद से बुरी खबर ये आई कि कोहली के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट है। दरअसल, भारतीय पारी के 27वें ओवर में केमार रोच का बाउंसर विराट कोहली के दाहिने हाथ के अंगूठे पर जा लगा। गेंद लगने के बाद दर्द से कराहते हुए कोहली ने फिजियो की ओर इशारा किया। पता चला कि गेंद लगने के बाद विराट के अंगूठे का नाखून उखड़ गया है। 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब यह घटना घटी तो कोहली 85 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उपचार के बाद वह क्रीज पर डटे रहे और भारत को 35 ओवरों में मिले 255 के लक्ष्य तक ले जाने में सफल रहे। भारत ने 15 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली।