क्रिकेट राउंड-अपः 15/08/2019- आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

क्रिकेट राउंड-अपः 15/08/2019- आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

Nicholas Pooran Virat Kohli India West Indies

विराट कोहली की कप्तानी पारी, भारत ने आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया (दैनिक जागरण)
कप्तान विराट कोहली (नाबाद 114) और श्रेयस अय्यर (65) की पारियों के दम पर भारत ने बुधवार देर रात खेले गए बारिश से बाधित तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से मात दे तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। बारिश के कारण मैच 35 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। विंडीज ने 35 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 255 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को भारत ने 32.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली का यह इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक है। उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे मैच में भी शतक (120) जमाया था। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और दूसरे मैच में भारत को जीत मिली थी।

IND vs WI: विराट कोहली का 43वां ODI शतक, टूटा सचिन और हेडन और का रिकॉर्ड (लाइव हिन्दुस्तान)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के ‘पोर्ट ऑफ स्पेन’ में खेले गए आखिरी मुकाबले में शानदार शतक ठोक न सिर्फ भारत को मैच जिताया बल्कि सीरीज पर भी कब्जा दिलाया। विराट ने लगातार दूसरा शतक जमाया। उन्होंने इससे पहले 11 अगस्त को ‘पोर्ट ऑफ स्पेन’ में ही खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भी 120 रनों की पारी खेली थी। विराट का यह 43वां वनडे शतक है। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। विराट कोहली ने अपने 43वें वनडे शतक के साथ वेस्ट इंडीज के खिलाफ 9 शतक भी पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने किसी एक देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। मैथ्यू हेडन ने विंडीज के खिलाफ उसी के घर में तीन शतक जड़े थे। विराट कोहली ने तीसरे वनडे में नाबाद 114 रनों की पारी खेलकर हेडन को पीछे छोड़ दिया।

बल्ले पर हेलमेट टांग क्रिकेट को ‘अलविदा’ कह गए यूनिवर्स बॉस (आज तक)
भारत के खिलाफ बुधवार को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला गया मैच यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का आखिरी वनडे था। इस मैच में गेल ने आउट होने के बाद जिस तरह से विदाई ली उसने साबित कर दिया कि यह तूफानी बल्लेबाज अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनडे में 22 गज पर न दिखे। क्रिस गेल जैसे ही इस मैच में आउट हुए तो भारतीय खिलाड़ी उन्हें बधाई देने पहुंच गए. गेल ने कप्तान विराट कोहली, लोकेश राहुल समेत तमाम भारतीय खिलाड़ियों का अपने अंदाज में अभिवादन स्वीकार किया। क्रिस गेल ने मैदान से बाहर जाते हुए अपने बल्ले के हैंडल में हेलमेट को फंसाया और उसे उंचा करके दर्शकों का अभिवादन किया।

Ashes, Lord’s Test: बारिश के कारण रद्द हुआ पहले दिन का खेल, दूसरे दिन होगा टॉस (न्यूज 18)
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए डेब्यू कैप दी गई लेकिन बुधवार को लार्ड्स मैदान पर बारिश के कारण पहले दिन का खेल संभव नहीं हो सका। आर्चर को उनके काउंटी टीम ससेक्स के खिलाड़ी क्रिस जार्डन ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कैप भेंट की। इस मुकाबले में टॉस स्थानीय समय के मुताबिक 11 बजे होना था लेकिन लगातार बारिश और गीले मैदान के कारण यह संभव नहीं हो सका। अंपायर अलीम डार और क्रिस गाफने ने स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर तीन बजे टॉस कराने का फैसला किया था लेकिन फिर से बारिश ने इसमें खलल डाल दिया। दोनों अंपायरों ने चाय के समय पहले दिन के खेल को रद्द कर दिया।

स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने आर्मी ड्रेस में लद्दाख पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी (ABP न्यूज)
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, इन दिनों वह जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के साथ हैं। धोनी लद्दाख में स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल होंगे। लद्दाख पहुंच कर धोनी ने आर्मी जनरल हॉस्पिटल का दौरा किया और मरीजों से मुलाकात की। अपने प्रवास के दौरान, धोनी के सियाचिन जाने की उम्मीद है। जिसमें सियाचिन बैटल स्कूल की यात्रा भी शामिल है। सेना के सूत्रों के अनुसार, धोनी स्वतंत्रता दिवस पर सियाचिन की यात्रा करेंगे। ऊंचाई पर स्थित इस इलाके में जवान किस तरह ट्रेनिंग लेते हैं और किस परिस्थिति में रहते हैं इस बात का जायजा लेंगे। धोनी इस दौरे के दौरान सियाचिन युद्ध स्मारक पर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि भी देंगे।