क्रिकेट राउंड-अपः 11/08/2019- रन मशीन विराट कोहली ने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को छोड़ा पीछे

क्रिकेट राउंड-अपः 11/08/2019- रन मशीन विराट कोहली ने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को छोड़ा पीछे

Virat Kohli India West Indies

भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ते हुए वनडे में दूसरे सर्वोच्च भारतीय स्कोरर बन गए है। विराट के 238 मैचों में 11406 रन हो गए हैं और वह वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय सर्वोच्च स्कोर बन गए हैं। गांगुली ने जहां वनडे में 300 पारियों में 11363 रन बनाए थे वहीं विराट ने अपनी 229वीं पारी में ही 11406 रन बना लिए।

वेस्टइंडीज में विराट कोहली का जलवा, 42वें शतक के साथ ही लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी (दैनिक जागरण)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से अर्धशतक तो लगा रहे थे पर उसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे थे पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने ये कर दिखाया। विश्व कप के दौरान विराट ने पांच लगातार अर्धशतक लगाए थे पर उसे शतक में नहीं बदल पाए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 42वां शतक लगा दिया। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उनके वनडे करियर का आठवां शतक था। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज की धरती पर अपने वनडे करियर का 42वां शतक लगाया। उन्होंने इस शतक को पूरा करने के लिए 112 गेंदों का सामना किया। इससे पहले विराट ने 57 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। अपने शतक को पूरा करने के दौरान विराट कोहली 10 चौके और एक छक्का लगाया।

अंतरराष्ट्रीय टी-20 में थाईलैंड की लगातार 17वीं जीत, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा (दैनिक भास्कर)

थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में लगातार 17वीं जीत दर्ज की। उसने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के लगातार 16 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। थाईलैंड ने चार देशों की सीरीज के पांचवें मैच में नीदरलैंड को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। नीदरलैंड की टीम 58 रन ही बना सकी थी। लक्ष्य को थाईलैंड ने 8 ओवर में हासिल कर लिया। सीरीज में आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीम भी खेल रही है। थाईलैंड जुलाई 2018 से नहीं हारा। इस दौरान उसने यूएई को सबसे ज्यादा 3 बार हराया। उसने पिछले दो मुकाबलों में आयरलैंड और नीदरलैंड जैसी मजबूत टीमों को हराया।

कैप्टन कोहली ने पूरा किया बॉटल कैप चैलेंज, कोच रवि शास्त्री का किया ‘इस्तेमाल’ (आज तक)

आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी बॉटल कैप चैलेंज को पूरा किया। विराट ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कभी नहीं करने से बेहतर है देर से करना हैशटैग बॉटल कैप चैलेंज।’ 15 सेकेंड लंबे वीडियो में कोहली बैट पकड़े बॉटल की ओर देख रहे हैं। इसके बाद वह बल्ले से बॉटल के कैप को खोल देते हैं. इस वीडियो की सबसे मजेदार बात यह रही कि बैकग्राउंड में कोहली ने भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री की कमेंट्री का इस्तेमाल किया।

रैना ने किया खुलासा, कितनी पुरानी थी उनकी तकलीफ, कहा- आसान नहीं था सर्जरी का फैसला (जी न्यूज हिंदी)

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों घुटने की चोट से उबर रहे हैं। हाल ही उनके घुटने की सर्जरी हुई है और वे अगले चार से छह सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। उनके ऑपरेशन की खबर जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रैना ने अब अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी सर्जरी के बारे में अपना बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने डॉक्टरों और ट्रेनर्स सहित कई अपने शुभचिंतको को धन्यवाद देते हुए बताया है कि घुटने की दूसरी बार सर्जरी कराने के फैसला उनके लिए कितना कठिन था। रैना ने अपने बयान में कहा, “मेरी सर्जरी सफल रही और मेरी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। इसके लिए मैं अपने डॉक्टर्स, परिवारजन, मित्रों और उन सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझे अच्छी सेहत और स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की कामनाएं की थी। यह काफी पुरानी चोट थी। साल 2007 में मैंने घुटने की पहली सर्जरी कराई थी। उसके बाद में मैदान पर वापस आ गया था और अपना 100 प्रतिशत दे रहा था। उस समय डॉक्टर्स और ट्रेनर्स ने मेरी बहुत मदद की।”

विंडीज टीम में आया साढ़े छह फीट लंबा और 140KG वजनी क्रिकेटर (लाइव हिंदुस्तान)

वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। विंडीज क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने क्रिस गेल को टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। गौरतलब है कि क्रिस गेल ने विदाई टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है। वहीं कैरिबियाई टीम में युवा हरफनमौला खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवॉल को शामिल किया गया है। रहकीम कॉर्नवॉल एंटीगा के 26 वर्षीय युवा क्रिकेटर हैं और वह अपने खेल से ज्यादा अपने भारी-भरकम कद-काठी के लिए चर्चा में बने रहते हैं। रहकीम कॉर्नवॉल की हाइट 6’6″ है और वजन 140 है। लेकिन विंडीज के डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के कारण वह अच्छे-खासे लोकप्रिय हैं। कैरिबियन प्रीमियर लीग में कॉर्नवॉल ने ​अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ा।