क्रिकेट राउंडअप: 11/03/20– धर्मशाला प्रशासन बोला कोरोना फैला तो जिम्मेदार होगा BCCI, गावस्कर की वकालत हो महिला आईपीएल

क्रिकेट राउंडअप: 11/03/20– धर्मशाला प्रशासन बोला कोरोना फैला तो जिम्मेदार होगा BCCI, गावस्कर की वकालत हो महिला आईपीएल

Yuzvendra Chahal India South Africa

धर्मशाला में होने वाले पहले वन डे के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन ने बीसीसीआई को साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस को लेकर भारत और राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के खिलाफ मैच कराया जाता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी उनकी होगी। सुनील गावस्कर को लगता है कि अगले साल से महिलाओं के लिए आईपीएल की शुरूआत कर देनी चाहिए। रणजी के फाइनल में अंपायर बुरी तरह चोटिल हुए। कोरोनावायरस के चलते भारत दौरे पर द. अफ्रीकी टीम फैन्स से दूर रहेगी। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

धर्मशाला वनडे से पहले प्रशासन की दो टूक, कोरोना फैला तो जिम्मेदार होगा BCCI (अमरउजाला)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वन डे मैचों की श्रृंखला 12 मार्च से शुरू होने जा रही है, मगर बीसीसीआई ने अब तक भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जारी दिशा-निर्देशों पर कोई फैसला नहीं लिया है। जिसके चलते धर्मशाला प्रशासन परेशान है। धर्मशाला में होने वाले पहले वन डे मैच के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन ने बीसीसीआई और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना वायरस को लेकर भारत और राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के खिलाफ मैच कराया जाता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी उनकी होगी। यदि मैच कराना है तो कोरोना वायरस की रोकथाम के इंतजाम करने होंगे। कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने बीसीसीआई से मैच के आयोजन की स्थिति के बारे में भी पूछा है। जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए पत्र के बावजूद बोर्ड ने अब तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है। कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि भीड़ जुटाने से बचा जाए। डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने इसी का हवाला देते हुए बोर्ड और एचपीसीए से कहा है कि अगर सरकार की एडवाइजरी के बावजूद मैच कराया जाता है तो कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को रोकने की सारी जिम्मेदारी उन्हें उठाने होगी। भारत सरकार और डब्लूएचओ के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इसकी रोकथाम के सारे इंतजाम उन्हें खुद करने होंगे। जिला प्रशासन का काम सिर्फ कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाकर रखना होगा। अगर मैच में भारी भीड़ जुटने के चलते कोरोना वायरस के फैलने का मामला सामने आता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी मैच के आयोजकों की होगी। डीसी ने बोर्ड से यह भी स्पष्ट शब्दों में पूछा है कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए एचपीसीए अगर मैच को रद्द करता है तो उन्हें इस बारे में पहले सूचित किया जाए। भारत सरकार की एडवाइजरी के बावजूद बीसीसीआई श्रृंखला आयोजित कराने जा रहा है।

अगले साल से पूरी तैयारी के साथ महिलाओं के लिए भी शुरू हो IPL: सुनील गावस्कर (एबीपी न्यूज)

सुनील गावस्कर को लगता है कि अगले साल से महिलाओं के लिए आईपीएल की शुरूआत कर देनी चाहिए। गावस्कर ने कहा कि इससे टीम को कई नए और उभरते टैलेंट मिल सकते हैं। हाल ही में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 85 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया था। ये टीम इंडिया का पहला वर्ल्ड कप फाइनल था। गावस्कर ने कहा, ” सौरव गांगुली और बीसीसीआई को मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें अगले साल से आईपीएल की शुरूआत कर देनी चाहिए क्योंकि इससे हमें और टैलेंट मिलेंगे। हमारे पास अभी भी काफी टैलेंट है जो हम पहले ही टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में देख चुके हैं।” गावस्कर ने कहा कि अगर 8 टीमें नहीं भी होती हैं तब भी महिलाओं के लिए आईपीएल से फायदा होगा। यहां महिलाओं को काफी अनुभव हासिल होगा। क्योंकि आपको नहीं पता होता कि कब कौन सा टैलेंट काम आ जाए। गावस्कर ने आगे कहा कि फिलहाल टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है।

रणजी फाइनल में अंपायर हुए बुरी तरह चोटिल, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल (जागरण)

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बंगाल और सौराष्ट्र की टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन एक हादसा हो गया जब अंपायर को बल्लेबाज की तेज शॉट लगी और उनको हॉस्पिटल ले जाना पड़ गया। चेट्टीतोडी शमशुद्दीन को मंगलवार को खेल के दूसरे दिन मैच से बाहर होना पड़ा। रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के पहले दिन लंच के पहले अंपायर चेट्टीतोडी शमशुद्दीन को एक गेंद पेट के नीचे लगी थी। गेंद लगने के बाद अंपायर शमशुद्दीन को तकलीफ महसूस हुई और लंच के बाद वो मैदान पर नहीं उतर पाए। उनकी जगह एस रवि मैदान पर अंपायर की भूमिका नजर आए जबकि शमशुद्दीन ने टीवी अंपायर की भूमिका निभाई। मंगलवार को मैच का दूसरा दिन है और सुबह ही उनको हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। दूसरे दिन भी वो मैदान पर पद्मनाभन एक मात्र आधिकारिक अंपायर थे मैदान पर। लोकल अंपायर पीयूष खाकर ने उनका साथ दिया। पीयूष ने मैच में लेग अंपायर की भूमिका निभाई। तीसरे दिन अब चोटिल अंपायर शमसुद्दीन की जगह यशवंत बर्डे को यह जिम्मेदारी दी गई।

कोरोनावायरस के चलते भारत दौरे पर फैन्स से दूर रहेगी द. अफ्रीकी टीम (भास्कर)

दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारत आ रही है। पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। साऊथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए टीम को हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। इसमें सीरीज के दौरान फैन्स से दूरी बनाए रखने और सेल्फी लेते वक्त सा‌वधानी बरतने को कहा गया है। कुछ दिन पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भी कहा था कि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के दौरान भी कोरोनावायरस से निपटने के सभी संभव उपाय किए जाएंगे। भारत में कोरोनावायरस के कुल 47 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार और हेल्थ एजेंसियां इसके संक्रमण को रोकने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इस बीच साऊथ अफ्रीकी टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आ रही है। 12, 15 और 18 मार्च को ये मैच खेले जाएंगे। मेहमान टीम के बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान फैन्स से मिलने-जुलने और सेल्फी लेने से संबंधित कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है। टीम मैनेजमेंट से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “हमने अपनी टीम को विदेश में खेलते वक्त सावधानियां बरतने को कहा है। खास तौर पर फैन्स से मेलजोल, सेल्फी और फोटो लेते वक्त उन्हें ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा गया है।” दक्षिण अफ्रीकी टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि शायद प्लेयर्स इस दौरे पर हाथ मिलाने से भी परहेज करें। बाउचर के मुताबिक, मेडिकल टीम ने प्लेयर्स से कहा है कि हाथ मिलाने से संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है। लिहाजा, इससे बचा जाना चाहिए। इंग्लैंड टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी टीम इस दौरे पर हाथ नहीं मिलाएगी। हालांकि, आईपीएल को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं है। बीसीसीआई ने इस बारे में कोई हेल्थ एडवाइजरी अब तक तो जारी नहीं की है। आईपीएल के साथ दिक्कत ये है कि इस लीग में खिलाड़ियों का फैन्स से मेलजोल ज्यादा होता है। इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है।

अर्पित-पुजारा के दम पर बंगाल के खिलाफ सौराष्ट्र मजबूत (लाइव हिंदुस्तान)

अर्पित वासवदा (106) और चेतेश्वर पुजारा (66) की शानदार पारियों के सहारे सौराष्ट्र ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 384 रन का स्कोर बना लिया। सौराष्ट्र ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 206 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के एकमात्र अविजित बल्लेबाज अर्पित ने 29 से आगे खेलना शुरू किया। उनके साथ बल्लेबाजी करने आए कल रिटायर्ड होने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी को पांच रन से आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी करके सौराष्ट्र को मजबूती दी। इस दौरान अर्पित ने अपना शतक जबकि पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्पित ने 287 गेंदों पर 11 चौके लगाए। वहीं, पुजारा ने अपने प्रथम श्रेणी का 60वां अर्धशतक पूरा किया। पुजारा ने 237 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। अर्पित टीम के 348 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में जबकि पुजारा टीम के 358 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। सौराष्ट्र को दिन का आठवां झटका प्रेरक माकंड (0) के रूप में 364 के स्कोर पर लगा। चिराग जानी 44 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 और धर्मसिंह जडेजा 22 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट के लिए अब तक 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है। बंगाल की ओर से आकाश दीप ने अब तक तीन और मुकेश कुमार तथा शाहबाज अहमद ने दो-दो, जबकि इशान पोरेल ने विकेट लिए।