क्रिकेट राउंड अप: 10/03/20– कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो सकता है IPL , आईसीसी की टीम में शैफाली और पूनम

क्रिकेट राउंड अप: 10/03/20– कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो सकता है IPL , आईसीसी की टीम में शैफाली और पूनम

IPL 2019 12 Mumbai Indians MI champions

बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के डर से इस बार के आईपीएल को रद्द किया जा सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 की टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई के अधिकारियों के अनुसार धोनी को टीम में वापसी के लिए आगामी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद युवा भारतीय बल्लेबाज शैफाली वर्मा को रोते देखकर काफी बुरा लग रहा था। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो सकता है IPL टूर्नामेंट (एबीपी न्यूज)

29 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरूआत होने वाली है लेकिन इस बीच बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के डर से इस बार के आईपीएल को रद्द किया जा सकता है। आईपीएल का पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाला है। कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में चल रहे कई खेल टूर्नामेंट्स को अभी तक रद्द किया जा चुका है। ऐसे में अब आईपीएल पर भी इसका खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार 29 मार्च को आईपीएल का पहला मैच खेला जाना है तब तक देश में तापमान 24-25 डिग्री से ऊपर ही होगा ऐसे में में कोरोना वायरस का प्रकोप भी कम हो सकता है इसलिए फिलहाल कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को रद्द करने का या नहीं करने का कोई निर्णय लेना मुश्किल है हालांकि बीसीसीआई ने कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात पर पैनी नजर बनाई हुई है। आईपीएल की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आईपीएल की तारीख आगे पीछे करना मुश्किल है, क्योंकि क्रिकेट का इंटरनेशनल कैलेंडर देखकर आईपीएल की तारीखों की घोषणा होती है फिलहाल आईपीएल की तारीख आगे पीछे करने का प्रश्न नहीं उठता है। कोरोना वायरस के कारण यदि स्थितियां बिगड़ती हैं तो आईपीएल रद्द किया जा सकता है।

ICC ने किया वुमेंस T20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह (जागरण)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 की टीम की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने उन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी है, जिन्होंने टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन किया है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के 5 खिलाड़ियों को आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिली है। भारत की बात करें तो छोटे कद की स्पिनर पूनम यादव को 11वें नंबर पर आइसीसी ने इस टीम में रखा है, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी है। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांचवां विश्व कप खिताब दिलाने वाली कप्तान मेग लैनिंग को टीम का कप्तान चुना है। कप्तान के तौर पर तो मेग लैनिंग ने अच्छा प्रदर्शन किया ही और टीम को खिताब दिलाया ही है। साथ ही साथ उन्होंने बल्ले से भी कुछ शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनके अलावा आईसीसी ने तेज गेंदबाज मेगन स्कट और ऑलराउंडर जेस जोनासेन को भी टीम में स्थान दिया है। रविवार 8 मार्च को मेलबर्न में खेले गए आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 फाइनल के एक दिन बाद सोमवार 9 मार्च को क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ने टूर्नामेंट के टॉप प्लेयर्स से एक टीम है।

IPL में होगी धोनी की अग्निपरीक्षा, टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी करनी होगी यह शर्त (अमर उजाला)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयन समिति में अध्यक्ष सहित दो नए सदस्यों के शामिल होने के बाद भी एमएस धोनी पर पैनल का रुख नहीं बदला है। बीसीसीआई के अधिकारियों के अनुसार धोनी को टीम में वापसी के लिए आगामी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सुनील जोशी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने रविवार को अहमदाबाद में पहली बार बैठक की। बीसीसीआई के अधिकारियों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम चयन में धोनी की कोई चर्चा नहीं हुई और मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का सीधा चयन किया गया। अधिकारी के अनुसार धोनी की वापसी अब तभी हो सकती है जब वे आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेंगे और केवल धोनी ही नहीं, कई अन्य सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी निगाह रहेगी। यदि उन्होंने भी अच्छा खेला तो उन्हें भी टीम में मौका मिल सकता है। जोशी से पहले चयनकर्ता रहे एमएसके प्रसाद ने यह साफ कर दिया था कि टीम अब धोनी से आगे बढ़ चुकी है और उन्हें चयन के लिए पहले खेलना होगा। धोनी की बात करें तो वे अब लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल से वापसी करने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए वे चेन्नई पहुंचकर सीएसके के अभ्यास सत्र में भाग लेना भी शुरु कर चुके हैं। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आखिरी बार मैच खेला था, इसके बाद से उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली थी और किसी भी सीरीज में टीम के साथ शामिल नहीं हुए थे।

भारत की हार पर बोले ब्रेट ली- शैफाली को रोते देखना बुरा लग रहा था (लाइव हिंदुस्तान)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद युवा भारतीय बल्लेबाज शैफाली वर्मा को रोते देखकर काफी बुरा लग रहा था। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि वह मजबूत होकर वापसी करेगी। पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 85 रन से हराया। फाइनल में शैफाली वर्मा अपनी लय कायम नहीं रख सकी और मैच के बाद उनके आंसू नहीं रुक रहे थे। ब्रेट ली ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, ”मुझे शैफाली वर्मा के लिए बहुत बुरा लग रहा था। उसे रोते देखकर अच्छा नहीं लगा, लेकिन उसे अपने प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए।” उन्होंने कहा, ”पहले ही टूर्नामेंट में इस तरह का प्रदर्शन उसकी प्रतिभा और मानसिक दृढता दिखाता है। वह यहां से बेहतर होकर ही निकलेगी। इस अनुभव से सीखकर वह मजबूती से वापसी करेगी।” ब्रेट ली ने कहा, ”भारत के लिए यह निराशाजनक रात थी, लेकिन भारतीय टीम वापसी करेगी। यहां सब कुछ खत्म नहीं हो जाता। यह शुरुआत भर है।” बता दें कि महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 टूर्नामेंट में शैफाली वर्मा का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। उनकी दमदार बल्लेबाजी के दम पर ही भारत ने फाइनल में पहुंचने से पहले लीग स्टेज के सारे मैच जीते थे, लेकिन फाइनल मैच में इस तरह आउट होना शैफाली बर्दाश्त नहीं कर पाईं। आउट होने के बाद शैफाली जब डग आउट में पहुंची तो रोने लगी। हार के बाद भी शैफाली इमोशनल नजर आईं। महिला टी-20 रैंकिंग में तीसरे नम्बर पर खिसकीं शैफाली, भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में 78 रन बनाने वाली मूनी टॉपर (भास्कर) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर शैफाली वर्मा आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में शीर्ष से तीसरे नम्बर पर पहुंच गई हैं। एक हफ्ते पहले वह शीर्ष पर थीं जबकि हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के विरुद्ध 54 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बेथ मूनी दो स्थान की छलांग के साथ शीर्ष पर पहुंच गई हैं। दूसरे क्रम पर न्यूजीलैंड की सुजी बैट्स हैं। भारत की दीप्ती शर्मा दस पायदान चढ़कर बल्लेबाजों की रैकिंग में 43वें और गेंदबाजी में 6वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दीप्ति पहली बार टॉप-5 ऑलराउंडर की सूची में भी शामिल हैं। भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना एक स्थान खिसककर सातवें पायदान पर पहुंच गईं हैं। गेंदबाजी की बात करें तो टॉप 10 में तीन भारतीय हैं। दीप्ति 6वें, राधा यादव 7वें और पूनम यादव 8वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्सेलस्टोन इस लिस्ट में टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की लेफ्ट आर्म स्पिनर जेस जोनासन 728 अंकों के साथ एक पायदान आगे बढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। जोनासन के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।