क्रिकेट राउंड अप: 02/03/20 – दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप

क्रिकेट राउंड अप: 02/03/20 – दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप

Trent Boult New Zealand India

न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज में 2-0 से किया भारत का सफाया (नवभारत टाइम्स)
भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड ने सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन हरा दिया और 2 मैचों की सीरीज में मेजबानों ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए जिसके बाद गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेट दिया। इसके बाद भारत की दूसरी पारी 124 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड को 132 रन का आसान सा टारगेट मिला जिसे उसने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत को पहले टेस्ट मैच में भी 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसी के साथ भारत का यह न्यूजीलैंड दौरा भी समाप्त हो गया। उसने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज की, लेकिन वनडे और टेस्ट में उसे सीरीज से हार झेलनी पड़ी।

कोराना वायरस का खतरा: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में नहीं लेंगे हिस्सा (हिन्दुस्तान)
बीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दुबई में तीन मार्च को होने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में भाग न लेने का फैसला किया है। उन्होंने यह फैसला कोराना वायरस के खतरे के चलते लिया है। इसके बाद यह बैठक स्थगित कर दी गई है। आगे यह बैठक कब होगी, इसका फैसला बाद में किया जाएगा। बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को इस बात की जानकारी दी। सौरव गांगुली को इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए रविवार शाम को दुबई रवाना होना था लेकिन विश्व में कोरोना के खतरे को देखते हुए उन्होंने यह यात्रा टाल दी। बीसीसीआई प्रमुख गांगुली के अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी एसीसी की बैठक में भाग लेना था। गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात में कोराना वायरस के 730 केस सामने आए हैं जिसके बाद लोगों में इसको लेकर डर का माहौल है।

लिटन दास का शतक, बांग्लादेश ने पहले वनडे में जिम्बाब्वे को रिकॉर्ड 169 रन से दी मात (अमर उजाला)
बांग्लादेश ने रविवार (1 मार्च) को पहले वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे को 169 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। लिटन दास ने 105 गेंद में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 126 रन की पारी खेली, जिससे बांग्लादेश ने छह विकेट पर 321 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश ने मोहम्मद सैफुद्दीन के तीन विकेट झटकने से जिम्बाब्वे को 39.1 ओवर में 152 रन पर समेट दिया। लिटन दास 126 रनों की पारी खेलने के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने पहला शतक 2018 में एशिया कप फाइनल में लगाया था। लिटन ने तमीम इकबाल (24) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन और नजमुल हुसैन (29) के साथ दूसरे विकेट के लिये 80 रन की भागीदारी निभाई। उनके अलावा मोहम्मद मिथुन ने 41 गेंद में 50 रन बनाए जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन 16 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

अजिंक्य रहाणे की बैटिंग से नाराज हरभजन सिंह, बोले- टेलेंडर की तरह खेल रहे हैं (लाइव हिन्दुस्तान)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। वेलिंग्टन टेस्ट में 10 विकेट से हार के बाद क्राइस्टचर्च टेस्ट में भी भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है। काइल जैमीसन और नील वैगनर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच बड़ा फर्क पैदा कर दिया। ऐसे सरफेस पर जहां गेंद अब भी घूम रही थी, वहां भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी घुटने टेककर चले गए। न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के खराब परफॉर्मेंस पर हरभजन सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। न्यूजीलैंड के सीम गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मयंक अग्रवाल को सस्ते में आउट करके अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने टीम को रीबिल्ड करने की कोशिश की, लेकिन न्यूजीलैंड ने लगातार दबाव बनाए रखा। इसका परिणाम हुआ कि पृथ्वी शॉ और विराट कोहली दोनों आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर अजिंक्य रहाणे आए।