क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 19/02/2019- विश्व कप में क्या भारत नहीं खेलेगा पाकिस्तान के खिलाफ!

क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 19/02/2019- विश्व कप में क्या भारत नहीं खेलेगा पाकिस्तान के खिलाफ!

क्या भारत इसी साल होने वाले आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा या नहीं?

अब देखना होगा कि क्या दोनों टीमों के बीच यह बहुप्रतीक्षित मैच खेला जाएगा या नहीं!

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद से देशभर में आक्रोश है। देशवासी  चाहते हैं कि भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान से रिश्ते खत्म कर डाले। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या भारत इसी साल होने वाले आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा या नहीं? इसको लेकर फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत किसी भारतीय क्रिकेटर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, वहीं बीसीसीआई ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। भारत अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करता है, तो ऐसे में पाकिस्तान को मैच प्वॉइंट्स दे दिए जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को खेला जाना है। अब देखना होगा कि क्या दोनों टीमों के बीच यह बहुप्रतीक्षित मैच खेला जाएगा या नहीं!

भारतीय क्रिकेट संस्थानों ने ढकी इमरान खान की फोटो, चिढा पीसीबी (लाइव हिन्दुस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के कुछ क्रिकेट संस्थानों द्वारा उनके पूर्व खिलाड़ियों की तस्वीरों को हटाया जाना निराशाजनक है और वो इस मुद्दे को इस महीने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक के दौरान बीसीसीआई के साथ उठाएगा। पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने कहा कि खेल ने हमेशा राजनीतिक तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई है। आईसीसी की बैठक दुबई में 28 फरवरी से होनी है। इस मुद्दे को आईसीसी की बैठक से इतर उठाए जाने की उम्मीद है क्योंकि यह बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं है। मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम के ‘क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया’ ने इमरान खान की तस्वीर ढक दी, वहीं पंजाब क्रिकेट संघ ने मोहाली स्टेडियम के अंदर विभिन्न स्थानों पर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया।

हर्शल गिब्स ने कहा भारत या इंग्लैंड बन सकता है वर्ल्ड चैंपियन (नवभारत टाइम्स)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स की माने तो इस साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने के लिए दो टीमें सबसे बड़ी दावेदार हैं। गिब्स ने कहा कि भारत या मेजबान इंग्लैंड इस बार वर्ल्ड कप जीत सकते हैं। वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से होगा। गिब्स ने कहा, ‘यह हमेशा काफी खुला टूर्नामेंट होता है। भारत और इंग्लैंड इसके दो सबसे बड़े दावेदार हैं। लेकिन सेमीफाइनल में बाकी की 2 टीमें कौन सी होंगी यह कहना मुश्किल है। यह इंग्लैंड के मौसम पर भी काफी निर्भर करेगा।’

क्रिस गेल ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब खेलेंगे आखिरी मैच (न्यूज18 हिंदी)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेने की घोषणा की है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने रविवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। सीडब्ल्यूआई ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए अभ्यास शुरू होने से पहले गेल ने इसका ऐलान किया। आपको बता दें अगर वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाई और अगले दौर में नहीं पहुंचती है तो क्रिस गेल 4 जुलाई 2019 को रिटायर हो सकते हैं। इस दिन वेस्टइंडीज की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरन फिंच बोलेभारत में हुई यह गलती, तो गए काम से (आजतक)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान एरन फिंच ने कहा कि भारत जैसी दमदार टीम के खिलाफ उनके घर में खेलने के लिए आत्मविश्वास के साथ सतर्कता की जरूरत है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24 फरवरी से सीमित ओवरों की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है, इस सीरीज को विश्व कप की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां टीम को दो टी-20 इंटरनेशनल के बाद पांच वनडे मैच खेलने हैं। फिंच की कप्तानी में मेलबर्न रेनेगेड्स ने रविवार को मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हरा कर ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) का खिताब जीता। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ उन्हें बीबीएल में मिली जीत के ‘जोश’ की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि जब आप ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ दौरे पर जाते हैं, खास कर भारत दौरे पर तब आपको किसी अलग तरह के ‘जोश’ की जरूरत होती है।’