ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (पहला टेस्ट मैच पर्थ में) Day-3: प्रिव्यू और प्रिडिक्शन- स्टार्क के कहर से बचने की चुनौती

ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (पहला टेस्ट मैच पर्थ में) Day-3: प्रिव्यू और प्रिडिक्शन- स्टार्क के कहर से बचने की चुनौती

Pat Cummins England Australia Ashes Lord's

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और मेहमान टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के दूसरे दिन 416 रनों पर ऑलआउट हुई, लेकिन इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 109 रन बनाए हैं। रोस टेलर 66 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए और उनके साथ वीजे वाटलिंग बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद रहेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब कीवी टीम पर इस दबाव को बरकरार रखते हुए उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी, वहीं कीवी टीम की कोशिश होगी पहले फॉलोऑन से बचा जाए और फिर ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाया जाए। सबकुछ अब टेलर की पारी पर निर्भर करता है। टेलर और वाटलिंग की साझेदारी मैच में काफी अहम साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क घातक गेंदबाजी कर रहे हैं और अभी तक चार विकेट ले चुके हैं। कीवी टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 34 रन बनाए, लेकिन इसके अलावा बाकी पांच बल्लेबाज सस्ते में निपट गए।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

रोस टेलर (न्यूजीलैंड): टेलर 66 रन पर नॉटआउट लौटे हैं और काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। टेलर अपनी पारी में आठ चौके लगा चुके हैं और बिना दबाव लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैच के तीसरे दिन उनकी पारी कीवी टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकती है। बीजे वाटलिंग और उनकी साझेदारी इस मैच का रुख तय कर सकती है।

मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया): स्टार्क इस मैच में चार विकेट अपने नाम कर चुके हैं, इसके अलावा हैट्रिक के करीब भी पहुंच चुके हैं। स्टार्क ने दो लगातार गेंद पर हेनरी निकोल्स और नील वैगनर को आउट किया, लेकिन टेलर को नहीं आउट कर सके और हैट्रिक से चूक गए। वाका की पिच स्टार्क को काफी रास आती है और ऐसे में तीसरे दिन भी वो कीवी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं।

ब्रीफ स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारीः 146.2 ओवर में 416/10 (मार्नस लाबूशेन 143, ट्रैविस हेड 56, टिम साउदी 4/93, नील वैगनर 4/92)
न्यूजीलैंड पहली पारीः 32 ओवर में 109/5 (रोस टेवर नॉटआउट 66, मिशेल स्टार्क 4/31)

प्रिडिक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर कम से कम 150 रनों की बढ़त लेगी और ये मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लेगी।