श्रीलंका vs न्यूजीलैंड 1st टेस्ट मैच, Day-3 प्रिव्यूः थोड़े फायदे में है मेहमान टीम

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड 1st टेस्ट मैच, Day-3 प्रिव्यूः थोड़े फायदे में है मेहमान टीम

Ajaz Patel New Zealand Sri Lanka

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने सात विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। श्रीलंका अभी भी न्यूजीलैंड से 22 रन पीछे है, जबकि उनके खाते अभी भी तीन विकेट हैं। एक समय श्रीलंका महज 108 रन पीछे था और उनके खाते में आठ विकेट थे, लेकिन इसके बाद मेहमान टीम ने शानदार वापसी की। 55 गेंदों में 18 रन के अंदर श्रीलंका ने पांच विकेट गंवाए और कीवी टीम ने इस तरह से वापसी कर ली। हालांकि निरोशन डिकवेला (39*) और सुरंगा लकमल ( 28*) ने मिलकर 66 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को कुछ हद तक मुश्किल से उबारा। अब दोनों तीसरे दिन बल्लेबाजी करेंगे।

श्रीलंका अगर अभी भी लीड लेने में कामयाब हो जाता है तो भी उन्हें इस मैच में आखिरी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ेगी, जिस पर अभी तक स्पिनरों को मदद मिल रही है और ऐसे में चौथी पारी में बल्लेबाजी बिल्कुल भी आसान नहीं होगी। न्यूजीलैंड अगर दूसरी पारी में 200 रनों का लक्ष्य भी देने में कामयाब होता है तो भी श्रीलंका के लिए काफी मुश्किल हो सकता है।

मैच के दूसरे दिन की शुरुआत रोस टेलर के विकेट के साथ हुई। टेलर 86 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद मिशेल सैंटनर 13 रन बनाकर आउट हुए। टिम साउदी के 14 रन और ट्रेंट बोल्ट के 18 रन के साथ न्यूजीलैंड की टीम 249 रन पर ऑलआउट हुई।

न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने पांच विकेट लिए हैं। जबकि ट्रेंट बोल्ट और विलियम समरविल के खाते में एक-एख विकेट है। कुसल मेंडिस ने 53 और एंजलो मैथ्यूज ने 50 रनों की पारी खेली।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

सुरंगा लकमल (श्रीलंका): पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है। हालांकि लकमल ने दिखा दिया है कि अगर आप सही एरिया में गेंदबाजी करेंगे तो आपको विकेट मिल सकते हैं। लकमल न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में काफी अहम साबित हो सकते हैं।

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): भले ही कप्तान केन विलियमसन पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए हों लेकिन दूसरी पारी में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। स्पिन के खिलाफ वो शानदार बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में वो अहम साबित हो सकते हैं। 

ब्रीफ स्कोर

न्यूजीलैंड 249 (रोस टेलर 86, हेनरी निकोल्स 42, अकीला धनंनजय 5/80, सुरंगा लकमल 4/29), श्रीलंका 227/7 (कुसल मेंडिस 53, एंजलो मैथ्यूज 50, एजाज पटेल 5/76), न्यूजीलैंड फिलहाल 22 रन से आगे।

प्रिडिक्शन

श्रीलंका को जीत के लिए मुश्किल लक्ष्य दे सकता है न्यूजीलैंड।