आईसीसी विश्व कप 2019: स्टैंडआउट प्लेयर, सबसे बड़ी निराशा और सबसे अच्छा बयान- चौथे सप्ताह में शाकिब और इंग्लिश बल्लेबाज रहे चर्चा में

आईसीसी विश्व कप 2019: स्टैंडआउट प्लेयर, सबसे बड़ी निराशा और सबसे अच्छा बयान- चौथे सप्ताह में शाकिब और इंग्लिश बल्लेबाज रहे चर्चा में

Shakib Al Hasan Bangladesh Afghanistan

आईसीसी विश्व कप के चार हफ्ते निकल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया इकलौती ऐसी टीम है जो सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की दौड़ से आउट हो चुके हैं। शाकिब अल हसन के लिए चौथा सप्ताह काफी शानदार रहा। लसिथ मलिंगा ने धमाकेदार गेंदबाजी की एक नजर चौथे सप्ताह के रैप-अप परः

शाकिब चमके, सोहैल की एंट्री

इस पूरे विश्व कप में शाकिब अल हसन शानदार रहे हैं, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने जो प्रदर्शन किया वो अभी तक चर्चा में है। शाकिब ने 51 रनों की पारी खेली और फिर 29 रन देकर पांच विकेट भी झटके। युवराज सिंह के बाद वो दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने विश्व कप में एक ही मैच में फिफ्टी भी जड़ी और पांच विकेट भी लिए। शाकिब इस विश्व कप में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं और 10 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं और अभी भी उनके पास दो मैच और हैं।

पाकिस्तान की टीम काफी संघर्ष करती नजर आ रही थी, लेकिन हैरिस सोहैल के आते ही टीम में लगता है एक नई जान आ चुकी है। सोहैल की वापसी के बाद पाकिस्तान ने पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर इस विश्व कप में अजेय रही न्यूजीलैंड की टीम को मात दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से सोहैल ने 59 गेंद पर 89 रन ठोक डाले थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 68 रन बनाए थे।

सबसे बड़ी निराशा- इंग्लिश बल्लेबाज

पांच मैचों में चार जीत के साथ इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन लगातार दो हार ने उनके समीकरण बदल डाले। पहले श्रीलंका और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड टीम संघर्ष करती नजर आ रही है। 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 127/3 का स्कोर बना लिया था और फिर स्कोर 176/5 था लेकिन इसके बाद पूरी टीम 212 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर कुछ ऐसा रहा- 53/4, 177/5 और 221/10

स्टैंडआउट पलः स्टार्क के यॉर्कर पर स्टोक्स का रिऐक्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को वापसी दिलाई थी। एक समय इंग्लैंड को 79 गेंद पर 109 रन की जरूरत थी और उनके पास पांच विकेट बचे थे, लेकिन मिशेल स्टार्क की यॉर्कर पर स्टोक्स बोल्ड हो गए। स्टोक्स के हाथ से बल्ला छूटा और फिर उन्होंने बल्ले को लात मारी।

सुधार की गुंजाइशः भारतीय बल्लेबाजी का मिडिल ऑर्डर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सेंचुरी ठोक चुके हैं। वहीं विराट कोहली अपने पचासे से टीम को काफी संभाल चुके हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में बाकी किसी भी बल्लेबाज ने अभी तक प्रभावित नहीं किया है। अफगानिस्तान और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ये कमी सभी टीमों के सामने उजागर हो गई है। भारत को इस पर जल्द ही काम करना होगा।

बेस्ट बयानः गुलबदीन नैब

‘हम तो डूबे हैं सनम, तुझे भी लेके डूबेंगे’- अफगानिस्तान के कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ये बयान दिया था।