महिला टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज : ऑस्ट्रेलिया W vs भारत W (फाइनल मैच) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

महिला टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज : ऑस्ट्रेलिया W vs भारत W (फाइनल मैच) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Shafali Verma India Australia Women

भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में 12 फरवरी को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर भिड़ेगी। सीरीज में 2 जीत और 2 हार के साथ फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है क्योंकि इसी महीने की 21 तारीख से ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप शुरु होने जा रहा है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इस ट्राई सीरीज में आगाज शानदार हुआ था। भारतीय टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। हालांकि इसके बाद लगातार 2 मैचों में उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टी20 त्रिकोणीय सीरीज के अपने तीसरे और पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी जिसकी बदौलत टीम फाइनल में पहुंचने की कगार पर पहुंची थी। ऐसे में भारत एक बार फिर मेजबान को हराकर त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा।

दूसरी तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए भी ये फाइनल वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर एक कड़ी परीक्षा होगी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भी 2 जीत और 2 हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर भारत के फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ किया था। ऐसे में अब दोनों ही टीमों की नजरें फाइनल में जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने की होगी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया W): ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी इस सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रही हैं। पेरी सीरीज के 4 मैचों में 102 की स्ट्राईक रेट से 90 रन बना चुकी हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में 7वें नंबर पर काबिज हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 4 मैचों में 12.00 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं। भारत के सामने एलिसे पेरी बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं।

स्मृति मंधाना (भारत W) : ट्राई सीरीज में भारत की ओर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में  टॉप पर हैं। मंधाना के बल्ले से इस सीरीज के 4 मैचों में 37.50 की औसत से 150 रन निकल चुके हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैच जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 12 मैच जीते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और हरलीन दयोल।

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, रशेल हैंस, जेस जोनासेन, मेगान शट, निकोला कारे, सोफी मोलिनू और तायला वी।

प्रिडिक्शन

घरेलू मैदान और पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है।