महिला बिग बैश लीग 2019-20: शानदार खिलाड़ी, सबसे बड़ी निराशा, सबसे खास पल- जानिए पहले सप्ताह में क्या कुछ रहा खास

महिला बिग बैश लीग 2019-20: शानदार खिलाड़ी, सबसे बड़ी निराशा, सबसे खास पल- जानिए पहले सप्ताह में क्या कुछ रहा खास

Sophie Devine Adelaide Strikers WBBL

महिला बिग बैश लीग 2019-20 का आगाज हो चुका है। एक सप्ताह निकल चुके हैं और अभी तक कुल आठ मैच खेले जा चुके हैं। एक सप्ताह में एक टीम 73 रनों पर ऑलआउट भी हो चुकी है, क्लोए ट्रिऑन की तेज तर्रार पारी देखने को मिल चुकी है। एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि पहले सप्ताह में क्या कुछ खास हुआ है-

स्टैंडआउट खिलाड़ी – कैरे, ट्रिऑन और डिवाइन

निकोला कैरे ने चार ओवर में 27 रन खर्चकर दो विकेट लिए और फिर 46 गेंद पर 60 रनों की नॉटआउट पारी भी खेली। अभी तक इस टूर्नामेंट की ये बेस्ट परफॉर्मेंस रही है।

क्लोए ट्रिऑन ने जिस तरह की तेज हिटिंग दिखाई है, वो देखकर हर कोई दंग रह गया। वो 18 गेंद पर 46 और 18 गेंद पर 29 रनों की पारी खेल चुकी हैं।

सोफी डिवाइन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसका हर कोई कायल हो चुका है। 120 रन वो बना चुकी हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 160 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने अभी तक आठ ओवर में 48 रन खर्चकर तीन विकेट भी लिए हैं।

सबसे बड़ी निराशा – बीसीसीआई

एक महीने पहले बीसीसीआई ने घोषणा की थी कि 2019 महिला बिग बैश लीग में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलेगी। जिससे टीम को वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी करने का पर्याप्त समय मिले। इसका मतलब हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिगुएज कोई भी इस बार बिग बैश लीग का हिस्सा नहीं होगा। वहीं वेस्टइंडीज की कप्तान स्टैफनी टेलर इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

सबसे खास पल – दो जनरेशन के बीच साझेदारी

ब्रिसबेन हीट के खिलाफ सिडनी थंडर 151 रनों का पीछा कर रही थी, सिडनी थंडर ने 56 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद एलेक्स ब्लैकवेल और फोएब लिचफील्ड ने मिलकर टीम को 9 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। ब्लैकवेल ने इंटरनेशनल डेब्यू तब किया था, जब लिचफील्ड पैदा भी नहीं हुई थीं। 16 साल और 185 दिन की उम्र वाली लिचफील्ड महिला बिग बैश लीग में सबसे कम उम्र में पचासा जड़ने वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं।

सुधार की गुंजाइश – स्टार्स की डेथ बॉलिंग

टूर्नामेंट में दो बार स्टार्स ने हरिकेन्स को दबाव में डाला पहले 15.3 ओवर में 101/5 और फिर 12.2 ओवर में 73/5, लेकिन दोनों ही बार डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी का खामियादा स्टार्स को भुगतना पड़ा।