वेस्टइंडीज W vs भारत W (पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज W vs भारत W (पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग XI

West Indies India Women

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद पांच मैचों की ट्वंटी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम 4-0 से आगे है। सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 20 नवंबर को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में बारिश ने खलल डाली थी, 9-9 ओवर के हुए मैच में भारत ने अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी के दम जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 9 ओवर में 50 रनों पर रोक दिया था। भारतीय महिला टीम ने इस दौरान सात विकेट गंवा दिए थे, जवाब में मेजबान टीम 9 ओवर में पांच विकेट पर 45 रन ही बना सकी और भारतीय महिला टीम ने पांच रनों से जीत दर्ज की।

इस पूरी सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हर डिपार्टमेंट में मेजबान टीम से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में दोनों टीमों की ओर से मिलाकर कुल छह चौके और तीन छक्के ही जड़ गए थे। भारतीय महिला टीम की ओर से पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा 10 रनों की पारी खेली थी। बाकी कोई बैटर दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी थी। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम आखिरी मैच में अपना सम्मान बचाने के लिए जीत जरूर दर्ज करना चाहेगी, वहीं भारतीय महिला टीम की नजर क्लीनस्वीप पर होगी।

हेड टू हेड

भारत की लगातार जीत के बाद दोनों टीमों के बीच मुकाबला 9-8 का हो चुका है। भारत ने 9 और वेस्टइंडीज ने 8 मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज में खेले गए मैचों की बाद करें तो 6-3 से भारतीय महिला क्रिकेट टीम आगे है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम): मैथ्यूज ने पिछले मैच में 2 ओवर में 13 रन खर्चकर तीन विकेट लिए थे और इसके अलावा 14 गेंद पर 11 रनों की पारी खेली थी। वो वेस्टइंडीज के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकती हैं।

राधा यादव (भारतीय महिला क्रिकेट टीम): राधा यादव ने पूरी सीरीज में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज W: हेले मैथ्यूज, चेडीन नेशन, शिनेले हेनरी, स्टैसी एन किंग, नताशा मैक्लीन, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), कायशोना नाइट, शेनेटा ग्रिमंड, एफी फ्लेचर, अनीसा मोहम्मद (कप्तान), शाबिका गजनबी।

भारत W: शैफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, वेदा कृष्णामूर्ति, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, तानिया भाटिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, मानसी जोशी।

प्रिडिक्शन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम सीरीज में 5-0 से क्लीनस्वीप कर लेगी।