वेस्टइंडीज W vs ऑस्ट्रेलिया W (दूसरा टी20 मैच), ब्रिजटाउनः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज W vs ऑस्ट्रेलिया W (दूसरा टी20 मैच), ब्रिजटाउनः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग XI

West Indies Australia Women

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 3-0 से क्लीनस्वीप किया और अब तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन वनडे सीरीज से बेहतर नजर आया। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने 18 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद छह विकेट पर 108 रन बना डाले।

इसके बाद 18.5 ओवर तक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को संघर्ष के लिए मजबूर भी किया। कप्तान स्टैफनी टेलर ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और 44 रनों का योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने नॉटआउट 54 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

सीरीज का दूसरा मैच 16 सितंबर को ब्रिजटाउन में ही खेला जाना है। वेस्टइंडीज की महिला टीम जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बनाने उतरेगी।

हेड टू हेड

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम 10-1 से आगे है। वहीं वेस्टइंडीज की धरती की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है। 2016 आईसीसी महिला वर्ल्ड ट्वंटी20 का फाइनल मैच वेस्टइंडीज ने जीता था।

अहम खिलाड़ी

शिनेले हेनरी (वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम): पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हेनरी ने पहली सात गेंदों में दोनों ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। चार ओवर में 15 रन देकर उन्होंने दो विकेट लिए।

मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम): लैनिंग शानदार फॉर्म में चल रही हैं। पहले टी20 मैच में पचासा जड़कर उन्होंने टीम को शानदार जीत दिलाई।

संभावित प्लेइंग इलेवन XI

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीमः कायशोना नाइट, ब्रिटनी कूपर, स्टैफनी टेलर (कप्तान), रेनिसे बॉयस, स्टैसी एन किंग, नताशा मैकलीन, शेनेटा ग्रिमॉन्ड, शिनेले हेनरी, शाबिका गजनबी, एफी फ्लेचर, शमीलिया कोनेल।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमः एलिसा हीली, बेथ मूने, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, एश्लीग गार्डनर, रेचेल हायन्स, एरिन बर्न्स, जेस जोनासन, डेलिस्सा किमिंसे, जॉर्जिया वेयरहम, मेगन स्कूट।

प्रिडिक्शन

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम एक और जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लेगी।