वेस्टइंडीज vs आयरलैंड : तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच (सेंट किट्स में) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज vs आयरलैंड : तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच (सेंट किट्स में) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Paul Stirling Ireland

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 19 जनवरी (भारतीय समयानुसार 20 जनवरी) को खेला जाएगा। यह मुकाबला भी सेंट किट्स के वार्नर पार्क में होगा। सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने चार रनों से जीत दर्ज की थी वहीं, दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। तीसरे और आखिरी मैच में आयरलैंड सीरीज जीतने और 2-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं, मेजबान वेस्टइंडीज टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी के इरादे से मैदान में खेलने उतरेगी।

आखिरी मैच में दो बार टी-20 विश्वकप की चैंपियन रही वेस्टइंडीज टीम पिछली हार का हिसाब बराबर करने के लिए जोर आजमाइश करेगी। ऐसा नहीं है कि वेस्टइंडीज की टीम के प्रदर्शन को किसी मायने में कमतर कहा जा सके। हाल ही में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद वेस्टइंडीज टीम के हौसलें काफी बुलंद हैं। मगर अनिश्चितताओं के इस खेल में आयरलैंड ने उसी के घर में वेस्टइंडीज को पटखनी देकर यह संदेश दे दिया कि उसे कमजोर आंकना गलती करना है। लिहाजा यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

हेड टू हेट
दोनों टीमों के बीच अब तक 6 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं जिसमें वेस्टइंडीज ने दो और आयरलैंड ने भी दो मुकाबला जीता है। इसके अलावा दो मैच उनके रद्द हुए हैं।

इन खिलाड़यों पर रहेगी नज़र

पाल स्टर्लिंग (आयरलैंड): मौजूदा सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में पाल स्टर्लिंग ने 95 रनों की तूफारी पारी खेली थी। स्टर्लिंग की इस पारी की बदौलत टीम ने जीत दर्ज की थी। सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी स्टर्लिंग तूफानी पारी खेल सकते हैं।

एविन लुईस (वेस्टइंडीज): वेस्‍टइंडीज के सलामी बल्‍लेबाज एविन लुईस ने सीरीज के पहले मैच में 29 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली थी। इससे अलावा तीसरे वनडे में उनका शतक वेस्टइंडीज को जीत की ओर ले गया था। आखिरी मुकाबले में एविन लुईस फिर से अपने बल्ले के कमाल कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI
वेस्टइंडीज : लेंडल सिमंस, एविन लुईस, शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, हेडन वाल्श, ख्याली पियरे, केसरिक विलियम्स और शेल्डन कॉटरेल

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलाने, एंडी बालबर्नी (कप्तान), विलियम पोर्टरफील्ड, केविन ओ’ब्रायन, लॉरकन टकर, सिमी सिंह, मार्क अडायर, एंडी मैकब्रिन, बैरन मैकार्थी और बॉयड रैंकिन

प्रिडिक्शन

वेस्टइंडीज यह मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला सकती है।