वेस्टइंडीज vs भारत (पहला टी20 मैच फ्लोरिडा में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज vs भारत (पहला टी20 मैच फ्लोरिडा में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Virat Kohli India West Indies

विश्व कप 2019 के बाद भारत और वेस्टइंडीज दोनों टी20 फॉरमैट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने रहे हैं। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जिसमें तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं। इस तरह से अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा रहा है। वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस मैच में रोचक जंग देखने को मिल सकती है। मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाना है।

2016 में इसी वेन्यू पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच खेले गए थे। जिसमें से पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था, जिसमें केएल राहुल ने 51 गेंद पर नॉटआउट 110 रन बनाए थे। हालांकि तब भी भारत जीत नहीं दर्ज कर सका था, जबकि दूसरा मैच टेक्लिकल कारणों से देरी से शुरू हुआ और फिर बारिश हो गई और बारिश से मैच धुल गया।

सभी देश अब अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी20 की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में भारत और वेस्टइंडीज भी नए खिलाड़ियों को आजमाकर वर्ल्ड टी20 के लिए तैयार करना चाहेंगे। नंबर-4 की समस्या विश्व कप में थी और टी20 फॉरमैट में भी ये समस्या टीम इंडिया को परेशान कर सकती है। क्या विराट कोहली नंबर-4 पर खेलेंगे या फिर नंबर-3 या ओपनर के तौर पर खेलेंगे ये तो अब मैच के दौरान ही पता चलेगा।

हेड टू हेड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों के खाते में पांच-पांच जीत हैं, जबकि एक मैच बारिश में धुल चुका है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज): रसेल अगर फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो भारत के खिलाफ सबसे खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

विराट कोहली (भारत): कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद के बाद सबकी नजरें विराट के प्रदर्शन पर होगी। विराट विश्व कप के दौरान टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन कर सके थे, लेकिन इस सीरीज में वो बल्ले से आलोचकों को शांत जरूर करना चाहेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, एविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, आंद्रे रसेल, कीरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नरेन, कीमो पॉल, शेल्डन कोटरेल, ओशाने थॉमस।

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, कुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, खलील अहमद।

प्रिडिक्शन

कड़े मुकाबले में टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें ज्यादा हैं।