महिला बिग बैश लीग 2019 छठे सप्ताह के बाद स्टैंडआउट खिलाड़ी, स्टैंडआउट टीम- बेलिंडा वकारेवा और एडिलेड स्ट्राइकर्स

महिला बिग बैश लीग 2019 छठे सप्ताह के बाद स्टैंडआउट खिलाड़ी, स्टैंडआउट टीम- बेलिंडा वकारेवा और एडिलेड स्ट्राइकर्स

Belinda Vakarewa Hobart Hurricanes WBBL

महिला बिग बैश लीग 2019 के छह सप्ताह हो चुके हैं। ये लीग अब अपने आखिरी चरण पर पहुंच रही है। इस बीच एक नजर डालते हैं कि छठे सप्ताह में क्या कुछ खास हुआ और कौन खिलाड़ी रहा सबसे ज्यादा चर्चा में।

स्टैंडआउट खिलाड़ी- बेलिंडा वकारेवा

बेलिंडा वकारेवा ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ जो गेंदबाजी की उसके दम पर होबार्ट हरिकेन्स ने सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी को जारी रखते हुए चार विकेट और अपने खाते में दर्ज किए। सबसे ज्यादा विकेट लेने के नाम पर वो टूर्नामेंट में टॉप पर भी हैं। प्वॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट लिए और इसके दम पर उनकी टीम ने ब्रिस्बेन हीट को कड़ी टक्कर भी दी। होबार्ट हरिकेन्स ने ब्रिस्बेन हीट को 157/9 के स्कोर पर रोक दिया, लेकिन टीम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।

स्टैंडआउट टीमः एडिलेड स्ट्राइकर्स

एडिलेड स्ट्राइकर्स इस सप्ताह सबसे अच्छी टीम बनकर उभरी है। 23 नवंबर को टीम ने 2 रन से होबार्ट हरिकेन्स को हराया, जिसमें सूज़ी बेट और जेड वेलिंगटन की अहम भूमिका रही। सूज़ी ने 56 गेंद पर 64 रनों की पारी खेली और वेलिंगटन ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके बाद सिडनी थंडर के खिलाफ टीम ने टाई मैच खेला और सुपर ओवर में जीत दर्ज कर प्वॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई।

सुधार की गुंजाइशः सिडनी सिक्सर्स

प्वॉइंट टेबल में सिडनी सिक्सर्स की टीम फिलहाल चौथे पायदान पर है, वो भी नेट रनरेट के दम पर वो मेलबर्न रेनेगेड्स से आगे है। टीम के खाते में दो मैच और बचे हैं। टीम को कम से कम एक मैच जीतना होगा, जिससे वो अगले दौर के लिए क्वॉलिफाई कर जाए। उन्हें आखिरी के दो मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना करना है, जो टीम काफी अच्छा फॉर्म में है। इसके अलावा एलिसा पेरी की गैरमौजूदगी टीम के लिए और भी बड़ी चिंता का कारण है।

स्टैंडआउट बयान – “I think the replay probably says what I think of the decision.”

एलिस विलानी ने लिजेले ली के पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ कॉन्ट्रोवर्शियल विकेट पर कहा