वाइटिलिटी ब्लास्ट 2019: वॉरसेस्टरशायर vs डर्बीशायर और डरहम vs लीसेस्टरशायर – प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

वाइटिलिटी ब्लास्ट 2019: वॉरसेस्टरशायर vs डर्बीशायर और डरहम vs लीसेस्टरशायर – प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

Vitality Blast 2018

वाइटैलिटी ब्लास्ट के दूसरे सीजन में 31 जुलाई को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों ही मुकाबले नॉर्थ ग्रुप की टीमों के बीच होंगे। पहला मुकाबला वॉरसेस्टरशायर और डर्बीशायर के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला डरहम और लीसेस्टरशायर की बीच खेला जाएगा। दोनों ही मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि सभी टीमों में जबरदस्त खिलाड़ियों की भरमार है।

वॉरसेस्टरशायर vs डर्बीशायर, ब्लैकफिंच न्यू रोड, वॉर्सेस्टर (नॉर्थ ग्रुप) :
31 जुलाई को पहला मुकाबला वॉरसेस्टरशायर और डर्बीशायर के बीच खेला जाएगा। यह मैच वॉर्सेस्टर के ब्लैकफिंच न्यू रोड में होगा। वॉरसेस्टरशायर जहां इस सीजन में दो मैच जीतकर नॉर्थ ग्रुप के प्वांइट टेबल में दूसरे स्थान पर है वहीं, डर्बीशायर चार में से सिर्फ एक मुकाबला जीतकर प्वांइट टेबल में आठवें स्थान पर है। कल होने वाले मुकाबले में वॉरसेस्टरशायर की टीम डर्बीशायर पर भारी लगती नजर आ रही है। वॉरसेस्टरशायर टीम के कप्तान मोइन अली हैं जो इस समय फॉम पर हैं। इनके अलावा टीम में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और दूसरे कैलम फर्गुसन भी हैं। पिछले मुकाबले में डर्बीशायर को हार का सामना करना पड़ा था जबकि वॉरसेस्टरशायर ने अपना पिछला मुकाबला जीता और प्वांइट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची।

प्रिडिक्शन:
हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि डर्बीशायर के खिलाफ वॉरसेस्टरशायर आसान जीत दर्ज कर सकता है।

डरहम vs लीसेस्टरशायर, अमीरात रिवरसाइड, चेस्टर ली स्ट्रीट (नॉर्थ ग्रुप) :
31 जुलाई को दूसरा मुकाबला डरहम और लीसेस्टरशायर के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेस्टर ली स्ट्रीट के अमीरात रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा। इस सीजन में डरहम फिलहाल दो जीत के साथ प्वांइट टेबल में छठे स्थान पर है जबकि लीसेस्टरशायर अभी तक एक ही मैच जीता है और वो प्वांइट टेबल में सबसे नीचे 9वें स्थान पर है। डरहम लायंस के कप्तान टॉम लाथम हैं। थॉमस न्यूजीलैंड के न्यूजीलैंड टीम के टेस्ट और एकदिवसीय प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के उप-कप्तान भी हैं। थॉमस एक विकट कीपर बल्लेबाज हैं। वहीं, लीसेस्टरशर की टीम में कॉलिन एकरमैन, लुईस हिल, बेन माइक और गेविन ग्रिफिथ जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं जो छोटे मैचों में टीम को जीत दिला सकते हैं।

प्रिडिक्शन:
हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि डरहम, लीसेस्टरशायर को हरा सकता है।