वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019- डरहम vs वर्सेस्टरशर, सरे vs ससेक्स, डर्बीशर vs लीसेस्टरशरः प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019- डरहम vs वर्सेस्टरशर, सरे vs ससेक्स, डर्बीशर vs लीसेस्टरशरः प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

Vitality Blast trophy

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019 में 15 अगस्त को तीन मैच खेले जाने हैं। पहला मैच डरहम और वर्सेस्टरशर के बीच दूसरा मचै सरे और ससेक्स के बीच और तीसरा मैच डर्बीशर और लीसेस्टरशर के बीच खेला जाना है। पहला मैच रिवरसाइड ग्राउंड पर, दूसरा मैच द ओवल मैदान पर और तीसरा मैच डर्बी में खेला जाना है।

डरहम vs वर्सेस्टरशर रैपिड्स, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट

अगर मेजबान डरहम जीत दर्ज करता है तो वो वर्सेस्टरशर रैपिड्स से आगे निकल जाएंगे। डरहम के खाते में फिलहाल 9 प्वॉइंट्स हैं। वर्सेस्टरशर फिलहाल डेफिंडिंग चैंपियन है। नॉर्थ डिवीजन में 10-10 प्वॉइंट्स के साथ वर्सेस्टरशर और नॉटिंघमशर आउटलॉजड फिलहाल दूसरे पायदान पर हैं। वहीं लंकाशर लाइटनिंग 13 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर बना हुआ है। नेट रनरेट के मामले में नॉटिंघमशर से थोड़ा पीछे जरूर हैं लेकिन उनके खाते में अभी मैच बचे हुए हैं।

इस सीजन में: डरहम 181/8 (20), वर्सेस्टरशर 184/1 (12.1), न्यू रोड पर खेला गया मैच वर्सेस्टरशर ने 9 विकेट से जीता।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरः लियाम ट्रेवास्किस (डरहम), एड बर्नार्ड (वर्सेस्टरशर)

प्रिडिक्शनः वर्सेस्टरशर की जीत की उम्मीद ज्यादा है।

सरे vs ससेक्स, द ओवल, लंदन

ससेक्स शार्क्स फिलहाल साउथ डिवीजन में टॉप पोजिशन पर है। ससेक्स दो प्वॉइंट से आगे टॉप पर हैं और उनके खाते में मैच भी बचे हैं। इस सीजन में अभी तक ससेक्स शार्क्स ने हार का मुंह नहीं देखा है, हालांकि सरे के खिलाफ उनका मैच टाई हो चुका है। वहीं सरे फिलहाल आठवें पायदान पर है। फिलहाल वो टॉप-4 की दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन समय अब उनके हाथ से निकल रहा है।

इस सीजन में: ससेक्स 144/8 (20), सरे 144/8 (20), होव में खेला गया मैच टाई पर खत्म हुआ।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरः सैम करन (सरे), पीटर साल्ट (ससेक्स)

प्रिडिक्शनः ससेक्स के जीतने की उम्मीद ज्यादा नजर आ रही है।

डर्बीशर vs लीसेस्टरशर फॉक्सेस, काउंटी ग्राउंड, डर्बी

डर्बीशर फिलहाल नॉर्थ डिवीजन में आठवें पायदान पर है, लेकिन उनके हाथ में मैच बचा है। अगर वो इस मैच में जीत दर्ज करते हैं तो वे पांचवें पायदान पर पहुंच जाएंगे और ऐसे में क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचने के दावेदार भी बने रहेंगे। वहीं लीसेस्टरशर की जीत उन्हें दूसरे या चौथे पायदान पर पहुंचा सकती है।

पिछले सीजन में: लीसेस्टरशर 149/5 (20), डर्बीशर 150/4 (18.5), डर्बीशर ने छह विकेट से ग्रेस रोड पर खेला गया मैच जीता था। लीसेस्टरशर 103/4 (14.3) vs डर्बीशर, डर्बी में खेले गए इस मैच का नतीजा नहीं निकला था।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर: रवि रामपॉल (डर्बीशर), कोलिन एकेरमैन (लीसेस्टरशर)

प्रिडिक्शनः डर्बीशर के जीतने की उम्मीद ज्यादा है।