वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019: ससेक्स v हैम्पशायर और नॉटिंघमशायर v नॉर्थम्टनशायर- मैच प्रीव्यू और प्रिडिक्शन

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019: ससेक्स v हैम्पशायर और नॉटिंघमशायर v नॉर्थम्टनशायर- मैच प्रीव्यू और प्रिडिक्शन

Vitality Blast 2018

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019 टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे। 18 जुलाई को शुरू हुए टी-20 सीरीज की बुधवार को सातवां दिन होगा। पहला मैच ससेक्स और हैम्पशायर के बीच होव के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच नॉटिंघमशायर और नॉर्थम्टनशायर के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019 टूर्नमेंट में सभी टीमों को दो डिवीजन में बांटा गया है। दोनों डिवीजन में हर टीम एक-दूसरे से राउंड रॉबिन फॉरमैट में एक बार भिड़ रही हैं। दोनों डिवीजन से टॉप की चार टीमें क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेंगी। दूसरे सीजन का आखिरी मुकाबला फाइनल 21 सितंबर को होगा। सभी मैच इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहा है। पिछले साल वॉरसेस्टरशायर टीम ने पहला सीजन जीता था।

ससेक्स v हैम्पशायर (साउथ ग्रुप):

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019 में बुधवार को पहला मुकाबला साउथ ग्रुप का ससेक्स और हैम्पशायर के बीच होगा। दोनों ही टीमें होव के काउंटी ग्राउंड पर भिड़ेंगी। ससेक्स में प्रमुख खिलाड़ियों का नाम लें, तो कप्तान ल्यूक राइट, टाइमिल मिल्स, डेविड वाइज, एलेक्स कैरी और राशिद खान जैसे शानदार खिलाड़ी है। वहीं हैम्पशायर की टीम में लियाम डॉसन, जेम्स विन्स (कप्तान), क्रिस वुड, क्रिस मॉरिस, काइल अबॉट जैसे तमाम बड़े खिलाड़ी अपने खेल से लोगों को लुभाएंगे।

प्रिडिक्शन:
ससेक्स की टीम हैम्पशायर पर भारी पड़ सकती है।

नॉटिंघमशायर v नॉर्थम्टनशायर (नॉर्थ ग्रुप):

बुधवार को दूसरा मुकाबला नॉर्थ ग्रुप का है, जिसमें नॉटिंघमशायर और नॉर्थम्टनशायर आपस में भिड़ेंगे। यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। नॉटिंघमशायर की ओर कप्तानी डेनियल क्रिस्चियन कर रहे हैं। उनके अलावा ल्यूक फ्लेचर, समित पटेल, हैरी गर्ने, एलेक्स हेल्स जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं नॉर्थम्टनशायर टीम की बात करें तो प्रमुख खिलाड़ियों में जोसुआ कॉब कप्तान है और उनके अलावा एलेक्स वेकले, ग्रैमी व्हाइट, फहीम अशरफ जैसे खिलाड़ी हैं। फिलहाल देखना होगा कि कौन सी टीम किस पर हावी होती है।

प्रिडिक्शन:
नॉटिंघमशायर की टीम नॉर्थम्टनशायर पर भारी पड़ सकती है।