वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019: नॉर्थम्पटनशायर vs लंकाशायर, एसेक्स vs मिडिलसेक्स और केंट vs ग्लैमरगन – प्रिव्यू और प्रिडिक्शन्स

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019: नॉर्थम्पटनशायर vs लंकाशायर, एसेक्स vs मिडिलसेक्स और केंट vs ग्लैमरगन – प्रिव्यू और प्रिडिक्शन्स

Vitality Blast

14 अगस्त को वाइटैलिटी ब्लास्ट में तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला नार्थ ग्रुप की टीमें नॉर्थम्पटनशायर और लंकाशायर के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा और तीसरा मुकाबला साउथ ग्रुप की टीमें क्रमांश: एसेक्स और मिडिलसेक्स व केंट और ग्लैमरगन के बीच खेला जाएगा।

नॉर्थम्पटनशायर vs लंकाशायर, काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन
बुधवार को पहला मुकाबला नॉर्थम्पटनशायर और लंकाशायर के बीच नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। लंकाशायर की टीम इस सीजन में अपने ग्रप के प्वांइट टेबल में पहले पायदान पर है। लंकाशायर ने 9 मैच खेले हैं जिनमें से टीम को 5 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम के 3 मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। वहीं, नॉर्थम्पटनशायर प्वांइट टेबल में सातवें पायदान पर है। नॉर्थम्पटनशायर ने अभी तक 8 मैचों में 2 में ही जीत हासिल कर पाई है। नॉर्थम्पटनशायर के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।

खिलाड़ी जिन पर होगी नजर: लियाम लिविंगस्टोन (लंकाशर), जोश कॉब (नॉर्थम्पटनशर)

प्रिडिक्शन: लंकाशर जीत दर्ज कर अपनी स्थिति और मजबूत कर सकता है।

एसेक्स vs मिडिलसेक्स, काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड
बुधवार को दूसरा मुकाबला साउथ ग्रुप की टीमें एसेक्स और मिडिलसेक्स के बीच चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। एसेक्स की टीम इस सीजन में अपने ग्रप के प्वांइट टेबल में सातवें पायदान पर है। इस सीजन में एसेक्स ने अभी तक 8 मैच खेले हैं जिनमें से टीम को 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम के 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। वहीं, मिडिलसेक्स प्वांइट टेबल में दूसरे पायदान पर है। मिडिलसेक्स ने अभी तक 9 मैचों में 6 में ही जीत हासिल कर पाई है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए एसेक्स यह मुकाबला जीतना ही होगा।

खिलाड़ी जिन पर होगी नजर: मुजीब उर रहमान (मिडिलसेक्स), मोहम्‍मद आमिर (एसेक्स)

प्रिडिक्शन: मिडिलसेक्स जीत दर्ज कर अपनी स्थिति और मजबूत कर सकता है।

केंट vs ग्लैमरगन, सेंट लॉरेंस ग्राउंड, कैंटरबरी
बुधवार को तीसरा मुकाबला साउथ ग्रुप की टीमें केंट और ग्लैमरगन के बीच कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में खेला जाएगा। केंट की टीम अपने ग्रप के प्वांइट टेबल में तीसरे पायदान पर है। इस सीजन में केंट ने अभी तक 8 मैच खेले हैं जिनमें से टीम को 6 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, ग्लैमरगन प्वांइट टेबल में सबसे नीचे है। ग्लैमरगन ने 9 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को 6 मैचों में हार मिली है जबकि 3 मैच बारिश के कारण रद्द हुए है। टीम ने इस सीजन में अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है।

खिलाड़ी जिन पर होगी नजर: मोहम्मद नबी (केंट), शॉन मार्श (ग्लैमरगन)

प्रिडिक्शन: केंट जीत दर्ज कर अपनी स्थिति और मजबूत कर सकता है।