वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019- फाइनल मैचः वर्सेस्टरशर रैपिड्स vs एसेक्स ईगल्स- मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019- फाइनल मैचः वर्सेस्टरशर रैपिड्स vs एसेक्स ईगल्स- मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Vitality Blast trophy

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019 का विजेता कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। आज ही के दिन दो सेमीफाइनल मैच खेले गए और फिर आज ही फाइनल मैच खेला जाना है। पहले सेमीफाइनल में वर्सेस्टरशर रैपिड्स में रोमांच की हद तक पहुंचे मुकाबले में नॉटिंघमशर आउटलॉज़ को एक रन से हराया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में एसेक्स ईगल्स ने डर्बीशर फैल्कॉन्स को मात दी। पहला सेमीफाइनल जितना रोमांचक रहा, दूसरा सेमीफाइनल मैच उतना ही एकतरफा रहा।

पहले सेमीफाइनल मैच में वर्सेस्टरशर रैपिड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए, जवाब में नॉटिंघमशर आउटलॉज़ 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन ही बना सके और मैच एक रन से गंवा दिया। कप्तान मोइन अली ने गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया। पहले उन्होंने तीन छक्कों के दम पर 9 गेंद पर 21 रन ठोके और फिर 4 ओवर के अपने खाते में महज 13 रन खर्चकर एलेक्स हेल्स का अहम विकेट लिया। हेल्स ने 42 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली थी।

वर्सेस्टरशर रैपिड्स के शुरुआती मैचों में मोइन अली नहीं खेल सके थे, लेकिन उनकी वापसी के बाद से टीम का प्रदर्शन काफी सुधर गया। ये कहना गलत नहीं होगा कि मोइन अली के दम पर ही वर्सेस्टरशर रैपिड्स फाइनल तक का सफर तय कर सका है।

वहीं एसेक्स ईगल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में डर्बीशर फैल्कॉन्स ने लगातार विकेट गंवाए और कभी भी मैच में जीतने वाली स्थिति में नजर ही नहीं आए। पूरी टीम 18.4 ओवर में 126 रनों पर सिमट गई और एसेक्स ईगल्स ने 34 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। साइमन हार्मर और एरन निजर ने अपनी गेंदबाजी से डर्बीशर फैल्कॉन्स के बैटिंग ऑर्डर की बैंड बजा डाली। हार्मर ने 4 ओवर में महज 19 रन खर्चे और चार विकेट झटके।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

मोइन अली (वर्सेस्टरशर रैपिड्स): पहले सेमीफाइल में कप्तान मोइन अली मैन ऑफ द मैच रहे। वर्सेस्टरशर रैपिड्स के लिए अहम मैचों में कप्तान मोइन अली जो प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए फिलहाल वो टीम के सबसे अहम खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। मोइन ने 9 गेंद पर 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और फिर 4 ओवर में महज 13 रन खर्चकर एक विकेट भी लिया। उनके टीम में लौटने के बाद से ही वर्सेस्टरशर रैपिड्स के प्रदर्शन में भी जमीन आसमान का फर्क आया है।

कैमरोन डेलपोर्ट (एसेक्स ईगल्स): डेलपोर्ट के लिए आज का दिन अभी तक काफी अच्छा रहा है। सेमीफाइनल मैच में डेलपोर्ट ने 31 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली। पूरे टूर्नामेंट में भी डेलपोर्ट ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वो गेंदबाजी में कमाल दिखा सकते हैं। ऐसे में फाइनल मैच में उन पर सबकी निगाहें जरूर टिकी रहेंगी।

संभावित प्लेइंग इलेवनः

वर्सेस्टर रैपिड्सः हमीश रदरफोर्ड, रिकी वेसेल्स, मोइन अली (कप्तान), वायने पारनेल, बेन कॉक्स, ब्रेट डि ओलिवीरा, रोस व्हाइटली, एड बर्नार्ड, डेरिल मिशेल, पैट्रिक ब्राउन, चार्ली मोरिस।

डर्बीशर फैल्कॉन्सः लुइस रीस, बिली गोड्लेमैन (कप्तान), वायने मैडसन, लुइस डु प्लूय, एलेक्स ह्यूज, मैथ्यू क्रिटश्ले, फिन हडसन प्रेंटाइस, अनुज डल, डेरिन स्मित, लोगन वैन बीक, रवि रामपॉल।

एसेक्स ईगल्सः टॉम वेस्टले, कैमरन डेलपोर्ट, डेनियल लॉरेंस, ए़डम व्हीटर, रेयान टेन डेशखाटे, रवि बोपारा, पॉल वॉल्टर, साइमन हार्मर (कप्तान), एरन निजर, एरन बीयर्ड, जेम्स पोर्टर।

प्रिडिक्शन

वर्सेस्टरशर रैपिड्स फिलहाल खिताब का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है।