विजय हजारे 2019: पहले सप्ताह के बाद स्टैटिस्टिकल राउंड अप- भार्गव मेराई और गौरव यादव ने ली है बढ़त

विजय हजारे 2019: पहले सप्ताह के बाद स्टैटिस्टिकल राउंड अप- भार्गव मेराई और गौरव यादव ने ली है बढ़त

cricket generic

विजय हजारे की सीजन शुरू हो चुका है और एक हफ्ते के सभी मुकाबलों के बाद बैटिंग-बॉलिंग में कौन सा खिलाड़ी कहां किस पोजिशन पर खरा साबित हुआ, उसका सारा हिसाब-किताब हम आंकड़ों में बता रहे हैं।

गुजरात से भार्गव मेराई सबसे ज्यादा रन के मामले में टॉप पर चल रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर के खिलाड़ी से करीब 30 रन से ज्यादा की बढ़त बनाए हुए हैं। आइए एक नजर डालते हैं सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर-

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट
भार्गव मेराईगुजरात25785.8683.7
मिलिंद कुमारत्रिपुरा22474.6694.1
तन्मय मिश्रात्रिपुरा22155.2582.8
श्रीवत्स गोस्वामीबंगाल201100.5085.2
स्वरूपम पुर्कायस्थअसम195195.00105.4

वर्तमान में बैटिंग औसत के मामले में असम के खिलाड़ी स्वरूपम पुर्कायस्थ लीड कर रहे हैं।

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट
स्वरूपम पुर्कायस्थअसम195195.00105.4
दिनेश कार्तिकतमिल नाडु147147.00102.8
अमनदीप खरेछत्तीसगढ़144144.00109.9
द्वारका रवि तेजामेघालय130130.00116.1
केबी पवनमिजोरम126126.0099.2

सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के मामले में आईपीएल के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव टॉप पर बने हुए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 261.3 है। आइए देखते हैं अन्य खिलाड़ियों का हाल-

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट
सूर्यकुमार यादवमुंबई8181.00261.3
राहुल चाहरराजस्थान6030.00250.0
धनराज शर्माउत्तराखंड7676.00158.3
शिवशंकर रॉयअसम105105.00141.9
पीयूष चावलागुजरात7424.66139.6

व्यक्तिगत सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में असम के खिलाड़ी स्वरूपम पुर्कायस्थ ही टॉप पर हैं। उनके बाद केएल राहुल और फिर गुजरात के खिलाड़ी भार्गव मेराई हैं-

खिलाड़ीस्कोरटीमखिलाफतारीख
स्वरूपम पुर्कायस्थ163*असममिजोरमसितंबर 25
केएल राहुल131कर्नाटककेरलसितंबर 28
भार्गव मेराई125गुजरातत्रिपुरासितंबर 30
अमनदीप खरे117*छत्तीसगढ़मुंबईसितंबर 28
आदित्य कौशिक117गोवाझारखंडसितंबर 29

विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर गौरव यादव चल रहे हैं, जो मध्य प्रदेश के खिलाड़ी हैं।

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकोनॉमी
गौरव यादवमध्य प्रदेश1214.664.40
रूश कलारियागुजरात1112.634.43
सागर त्रिवेदीपुडुचेरी106.804.91
राहुल शुक्लाझारखंड107.603.80
ईश्वर पांडेमध्य प्रदेश1011.803.18

बॉलिंग औसत के मामले में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी शिवम मावी टॉप पोजिशन पर चल रहे हैं, दूसरे नंबर पर मेघालय के आदित्य सिंघानिया हैं।

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकोनॉमी
शिवम मावीउत्तर प्रदेश33.002.00
आदित्य सिंघानियामेघालय44.502.57
ईशान पोरेलबंगाल65.663.40
बवनका संदीपहैदराबाद66.332.68
सागर वी त्रिवेदीपुडुचेरी106.804.91

बेस्ट बॉलिंग फिगर की बात करें तो झारखंड के गेंदबाज राहुल शुक्ला ने गोवा के खिलाफ 33 रन देकर 6 विकेट चटकाएं। जानिए अन्य गेंदबाजों के नाम-

खिलाड़ीस्पेल्सटीमखिलाफतारीख
राहुल शुक्ला6/33झारखंडगोवासिंतबर 29
ईशान पोरेल6/34बंगालजम्मू कश्मीरसितंबर 30
सागर वी त्रिवेदी6/50पुडुचेरीउत्तराखंडसितंबर 28
पृथ्वीराज यर्रा5/21आंध्रगोवासितंबर 26
बवनका संदीप 5/26हैदराबादसौराष्ट्रसितंबर 28