विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20: 7 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैचों का प्रिव्यू

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20: 7 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैचों का प्रिव्यू

cricket generic

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 में 7 अक्टूबर को 12 मैच खेले जाने हैं। सभी मैच सुबह 9 बजे से खेला जाने हैं। एलीट ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के मैच खेले जाने हैं। एक नजर डालते हैं, किसे किसके खिलाफ मैच खेलना है।

मध्य प्रदेश vs बंगाल (जयपुर)

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच मैच खेला जाना है। प्वॉइंट टेबल पर नजर डालें तो बंगाल ने पांच मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मध्यप्रदेश ने पांच मैच खेले हैं, जिसमें से दो जीते हैं और तीन में हार झेली है। एलीट ग्रुप-सी में बंगाल चौथे नंबर पर जबकि मध्य प्रदेश छठे नंबर पर है।

रेलवे vs गुजरात (जयपुर)

ये मैच भी जयपुर में खेला जाना है, मैच केएल सैनी ग्राउंड पर खेला जाना है। ये मैच ग्रुप सी की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये राउंड-10 का मैच होगा। रेलवे ने अभी तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें एक जीता है जबकि तीन में उन्हें हार झेलनी पड़ी है और एक मैच टाई रहा है। रेलवे आठवें पायदान पर है, जबकि जम्मू कश्मीर छह मैच में दो जीत के साथ सातवें पायदान पर है।

पुड्डुचेरी vs चंडीगढ़ (देहरादून)

ये मैच देहरादून के कसीगा कॉलेज ग्राउंड पर खेला जाना है। प्लेट का ये राउंड 10 का मैच है। दोनों टीमों का ये पहला मैच ही है।

असम vs मणिपुर (देहरादून)

मैच अभिमन्यु क्रिकेट अकैडमी में खेला जाना है। इन दोनों टीमों का ये पहला मैच है। प्लेट का ये राउंड 10 का मैच है।

उत्तराखंड vs अरुणाचल प्रदेश (देहरादून)

ये दोनों टीमें भी पहली बार इस सीजन में खेलने उतर रही हैं। प्लेट का ये राउंड 10 का मैच है। मैच तनुष अकैडमी ग्राउंड में खेला जाना है।

हैदराबाद vs गोवा (अलुर)

एलीट ए और बी ग्रुप के राउंड 2 का ये मैच है। हैदराबाद का भी ये पहला मैच है, जबकि गोवा के सफर का भी आगाज इसी मैच के साथ हो रहा है।

मध्य प्रदेश vs बंगाल (जयपुर)

एलीट ग्रुप सी के राउंड 10 का ये मैच है। मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। मध्यप्रदेश का भी ये पहला ही मैच है, जबकि बंगाल ने भी अभी तक कोई मैच नहीं खेला है।

रेलवे vs गुजरात (जयपुर)

मैच जयपुर के केएल सैनी ग्राउंड पर खेला जाना है। गुजरात और रेलवे का ये पहला मैच है।

जम्मू कश्मीर vs बिहार (जयपुर)

मैच जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर खेला जाना है। ये एलीट ग्रुप सी के राउंड 10 का मैच है।

महाराष्ट्र vs ओडिशा (वडोदरा)

महाराष्ट्र का भी ये पहला मैच है, जबकि ओडिशा के खाते में भी इससे पहले कोई मैच नहीं है।

हिमाचल प्रदेश vs विदर्भ (वडोदरा)

मैच वडोदरा के गुजरात स्टेट फर्टीलाइजर कर्पोरेशन ग्राउंड पर खेला जाना है।

बड़ौदा vs उत्तर प्रदेश (वडोदरा)

बडौदा ने अभी तक कोई भी मैच नहीं खेला है, जबकि उत्तर प्रदेश का भी ये पहला ही मैच है।