विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20: आठ अक्टूबर को खेले जाने वाले मैचों का प्रीव्यू

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20: आठ अक्टूबर को खेले जाने वाले मैचों का प्रीव्यू

cricket generic

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 में आठ अक्टूबर यानि मंगलवार को कुल 9 मैच खेले जाने हैं। एलीट ग्रुप-A, एलीट ग्रुप- B और प्लेट ग्रुप के तीन-तीन मैच खेले जाने हैं। फिलहाल मंगलवार को एलीट ग्रुप-C का कोई भी मैच नहीं होगा। ग्रुप सी के मैच बुधवार यानी 9 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

एलीट ग्रुप – A (अलूर में): छत्तीसगढ़ v केरल, गोवा v मुंबई, झारखंड v सौराष्ट्र-

छत्तीसगढ़ कुल 4 मैचों में 2 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा और टेबल में 10 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं केरल टेबल में सबसे नीचे हैं, क्योंकि 4 मैच में 1 में जीत जबकि 3 में हार हुई है। वहीं गोवा की बात करें तो टीम ने तीन मैचों में एक जीते तो एक हारे और एक बेनतीजा रहा। वहीं मुंबई की टीम कुल 4 में से एक जीती और एक हार, जबकि 2 बेनतीजा रहा। झारखंड ने कुल 4 खेले और 2 जीते और 2 हारे हैं।

एलीट ग्रुप – B (वडोदरा में): दिल्ली v उत्तर प्रदेश, हरियाणा v विदर्भ, पंजाब v हिमाचल प्रदेश-

दिल्ली ने 4 मैच खेले, जिसमें एक जीते और बाकी के 3 बेनतीजा रहा। वहीं यूपी 3 मैच में एक भी नहीं खेल पाया और बारिश के कारण बेनतीजा रहा। हरिणाया की बात करें तो 4 मैचों में 2 जीते, 1 हारे और एक बेनतीजा रहा। इसके अलवा विदर्भ की टीम 4 मैच में 1 हार और 3 बेनतीजा, जीत अभी तक नहीं मिल सकी। पंजाब टीम ने 4 मैचों में 2 जीते और 2 बनेतीजा और हार नहीं मिली अभी तक, जिसकी वजह से प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं हिमाचल प्रदेश की बात करें तो 4 में से एक भी जीत नहीं मिली एक में हार औऱ 3 मैच बेनतीजा ही रहा।

प्लेट ग्रुप (देहरादून में): मेघालय v मिजोरम, नागालैंड v उत्तराखंड, पुडुचेरी v सिक्किम-

प्लेट ग्रुप में मेघालय ने 5 मैचों में 2 में जीत, एक में हार और 2 बेनतीजा रहा, जवाब में मिजोरम टीम थोड़ा उलट है। मिजोरम को कुल 5 में 1 में जीत, 2 हार और 2 बेनतीजा रहा। वहीं नागालैंड को अभी तक कोई जीत नसीब नहीं हुई, कुल 4 में से एक हार और तीन बेनतीजा रहा। उत्तराखंड को 5 में से 2 में जीत और 3 बेनतीजा रिजल्ट मिला। मंगलवार को आखिरी मैच पुडुचेरी और सिक्किम का है। जिसमें पुडुचेरी इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं, क्योंकि उसने 5 में से 3 जीते और 2 बेनतीजा रहा और सिक्किम सबसे आखिरी पायदान पर, क्योंकि 4 में से 3 हार और एक बेनतीजा। सिक्किम को जीत नहीं मिली अब तक।