विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 (फाइनल मैच) कर्नाटक vs तमिलनाडुः प्रिव्यू, प्रडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 (फाइनल मैच) कर्नाटक vs तमिलनाडुः प्रिव्यू, प्रडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

cricket generic

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 का चैंपियन कौन होगा, इसका फैसला शुक्रवार को हो जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खिताबी जंग में कर्नाटक और तमिलनाडु आमने-सामने होंगे। पहले सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने बड़ी ही आसानी से छत्तीसगढ़ का हराया और फाइनल में जगह पक्की की, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में गुजरात और तमिलनाडु के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

गीली आउटफील्ड के चक्कर में मैच 40-40 ओवर का कर दिया गया था, जिसे तमिलनाडु ने पांच विकेट से जीता। गुजरात ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए, तमिलनाडु ने 39 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन बनाकर मैच अपने नाम किया और फाइनल में प्रवेश किया। कप्तान दिनेश कार्तिक और शाहरुख खान ने तमिलनाडु को बड़े उलटफेर से बचाया। वहीं छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 49.4 ओवर में 223 रनों पर सिमट गई, जबकि कर्नाटक ने 40 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

लोकेश राहुल ने नॉटआउट 88 और इनफॉर्म बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने नॉटआउट 47 रनों की पारी खेली, इसके अलावा देवगत्त पडिक्कल 92 रन बनाकर आउट हुए। फाइनल मैच 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से खेला जाना है, टॉस सुबह 8:30 बजे होगा।

हेड टू हेड

विजय हजारे ट्रॉफी में इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला 2014 में हुआ था, उस साल 5 मार्च को खेला गया मैच कर्नाटक सात विकेट से हार गया था, जबकि 10 नवंबर को खेले गए मैच में कर्नाटक ने तमिलनाडु को हराया था। विजय हजारे ट्रॉफी में इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो दो बार कर्नाटक जीता है, जबकि तीन बार तमिलनाडु ने जीत दर्ज की है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

मनीष पांडे (कर्नाटक): मनीष पांडे ने 10 मैचों में 105 की औसत और 108.02 के स्ट्राइक रेट से 525 रन बनाए हैं। वो बड़े मैचों के खिलाड़ी भी हैं, ऐसे में वो खिताबी मुकाबले में काफी अहम साबित हो सकते हैं।

मुरुगन अश्विन (तमिलनाडु): मुरुगन अश्विन ने अभी तक 10 मैचों में 26 के स्ट्राइक रेट से 14 विकेट झटके हैं, इसके अलावा उन्होंने महज 4.55 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे हैं। वो फाइनल मैच में टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

कर्नाटकः लोकेश राहुल, देवदत्त पडिक्कल, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, करुण नायर, रोहन कदम, प्रवीण दुबे, कृष्णप्पा गौतम, अभिमन्यु मिथुन, वी कौशिक, रोनित मोरे।

तमिलनाडुः अभिनव मुकुंद, मुरली विजय, बाबा अपराजित, दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, आर अश्विन, मुरुगन अश्विन, एम मोहम्मद, टी नटराजन।

प्रिडिक्शन

तमिलनाडु का विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन बनना तय नजर आ रहा है।