एमज़ॉन प्राइम डॉक्यूमेंटरीः ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर बनी ‘द टेस्ट’, जानिए क्या खास है इस डॉक्यूमेंटरी में

एमज़ॉन प्राइम डॉक्यूमेंटरीः ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर बनी ‘द टेस्ट’, जानिए क्या खास है इस डॉक्यूमेंटरी में

Marnus Labuschagne Steven Smith England Australia Ashes 2019

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का क्रिकेटिंग सफर तमाम उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। एमज़ॉन प्राइम पर 11 मार्च से ‘द टेस्टः ए न्यू एरा फॉर ऑस्ट्रेलियाज़ टीम’ डॉक्यूमेंटरी रिलीज हुई, जिसमें बॉल टेम्परिंग कांड से लेकर कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड में जाकर एशेज ट्रॉफी बरकरार रखी इसका पूरा सफर दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंटरी को आठ हिस्सों (एपिसोड) में बांटा गया है। इस डॉक्यूमेंटरी में ऑस्ट्रेलिया को अपने होम ग्राउंड पर भारत के खिलाफ मिली पहली टेस्ट सीरीज हार को भी दिखाया गया है।

क्या खास है इस डॉक्यूमेंटरी में

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए बॉल टेम्परिंग विवाद काफी चर्चा में रहा था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उस समय के कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और कमरन बैनक्रॉफ्ट को बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद स्मिथ और वॉर्नर को एक-एक साल का बैन भी झेलना पड़ा था। इन तीनों क्रिकेटरों की इस हरकत से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को काफी बड़ा झटका लगा था। दुनिया भर में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर आलोचना हुई थी। इस डॉक्यूमेंटरी में दिखाया गया है कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम उस मुश्किल घड़ी से निकली और एक बार फिर क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने के लिए तैयार हो गई।

इस डॉक्यूमेंटरी में बॉल टेम्परिंग विवाद, ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हार, आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार और फिर इंग्लैंड में एशेज ट्रॉफी बरकरार रखने तक के कुछ अहम इवेंट्स दिखाए गए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मैदान के अंदर और बाहर के कुछ अनदेखे वीडियो भी आपको इस डॉक्यूमेंटरी में देखने को मिलेंगे।

नवंबर 2019 में रिलीज हुआ था ट्रेलर

इस डॉक्यूमेंटरी का ट्रेलर नवंबर 2019 में लॉन्च हुआ था। तब से ही इस डॉक्यूमेंटरी का क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। अब यह डॉक्यूमेंटरी आप एमज़ॉन प्राइम पर देख सकते हैं। इस डॉक्यूमेंटरी के आठ एपिसोड में दिखाया गया है कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम टीम के स्टार क्रिकेटर स्मिथ और वॉर्नर ने बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद वापसी की।