अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (पहला T20 मैच, ग्रेटर नोएडा में)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (पहला T20 मैच, ग्रेटर नोएडा में)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

Mohammad Nabi Afghanistan

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का आगाज ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में हो रहा है जिसका पहला मुकाबला 6 मार्च को खेला जाएगा। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स मैदान का इस्तेमाल अफगानिस्तान काफी लंबे समय तक अपने घरेलू मैदान के तौर पर कर चुका है। ऐसे में अफगान टीम का पलड़ा सीरीज में भारी माना जा रहा है।

अफगानिस्तान ने अपनी आखिरी T20 सीरीज पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। इस सीरीज में अफगान टीम पहला मुकाबला हार गई थी। लेकिन आखिरी के दो मुकाबले जीतकर उसने वेस्टइंडीज को सीरीज में 2-1 से मात दे दी थी। यही नहीं साल 2019 के फरवरी महीने में जब अफगानिस्तान टीम की ऑयरलैंड के साथ देहरादून में भिड़ंत हुई थी तब भी अफगान टीम ने 3-0 से ऑयरलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया था।

दूसरी तरफ ऑयरलैंड का पिछला प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज में ऑयरिश टीम भले ही पहला मुकाबला जीतने में सफल रही लेकिन सीरीज का आखिरी मैच वह हार गई। दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस तरह सीरीज बराबरी पर छूटी।

इस सीरीज में आयरिश विकेटकीपर गैरी विल्सन नहीं खेल रहे हैं। लिहाजा टीम में स्टीफन डोहेनी को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है जो अपना डेब्यू करेंगे। T20 रैंकिंग की बात करें तो अफगानिस्तान टीम 7वें स्थान पर है जबकि आय़रलैंड की टीम 13वें स्थान पर काबिज है।

हेड टू हेड

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच कुल 15 T20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें अफगान टीम 12 जीत के साथ आगे हैं। वहीं, आयरलैंड सिर्फ 3 मैच जीतने में कामयाब रही है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

राशिद खान (अफगानिस्तान): इसमें कोई शक नहीं कि राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल दिखा सकते हैं। T20 फॉर्मेट में राशिद के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 45 मैचों में लगभग 12 की औसत से 84 विकेट चटकाए हैं।

मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) : राशिद खान की तरह मोहम्मद नबी के पास भी ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाने की क्षमता है। नबी 75 मैचों में 145.89 के शानदार स्ट्राईक रेट से 1316 रन और 69 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस सीरीज में टीम का दारोमदार काफी हद तक उन्हीं के कंधो पर टिका होगा।

केविन ओ’ब्रायन (आयरलैंड) : केविन ओ’ब्रायन पिछले कई सालों से आयरलैंड टीम का भार अपने कंधो पर उठाए हुए हैं। केविन टीम के शानदार ऑलराउंडरों में से एक हैं और उनके शानदार आंकड़ें इस बात की साफ गवाही देते हैं। केविन ऑयरलैंड की ओर से 93 T20 मैचों में 1592 रन और 58 विकेट चटका चुके हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

अफगानिस्तान : असगर अफगान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), क़ैस अहमद, उस्मान गनी, करीम जानत, राशिद खान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरदाई, समीउल्लाह शेनवारी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, नजीबुल नजीबुल। ज़ादरान और हज़रतुल्लाह ज़ज़ई।

आयरलैंड : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), स्टीफन थॉमस डोहनी (विकेटकीपर), गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकैट, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, केविन ओ’ब्रायन, बॉयड रैंकिन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर और क्रेग यंग।

प्रिडिक्शन

पिछले रिकॉर्ड और हालिया फॉर्म को देखते हुए इस मैच में अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड पर भरी पड़ने की संभावना है।