सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20: सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट 25 नवंबर के बाद- पड्डीकल और साई किशोर नंबर-1 पर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20: सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट 25 नवंबर के बाद- पड्डीकल और साई किशोर नंबर-1 पर

cricket generic

देवदत्त पड्डीकल ने इस सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने टॉप पर अपनी जगह और मजबूत कर ली है। सबसे ज्यादा रनों के मामले में वो अब ऋतुराज गायकवाड़ से 69 रन आगे हैं। गायकवाड़ दूसरे पायदान पर हैं, एक नजर डालते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर-

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट10050
देवदत्त पड्डीकलकर्नाटक46165.85174.014
ऋतुराज गायकवाड़महाराष्ट्र39243.55144.603
आदित्य वाघमोडेबड़ौदा36445.50153.603
केदार देवधर बड़ौदा 356 39.55133.303
विराट सिंहझारखंड34168.20145.103
हरप्रीत सिंहछत्तीसगढ़32965.80146.203
तरुवर कोहलीमिरोज़म32554.16117.302
हर्षल पटेलहरियाणा31831.80163.102
सूर्यकुमार यादवमुंबई31252.00158.403

सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में साई किशोर ने दर्शन नलकंडे को पीछे छोड़ दिया है। साई किशोर ने पंजाब के खिलाफ 10 रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए थे। 18 विकेट के साथ वो टॉप पर हैं, जबकि हर्षल पटेल 17 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। एक नजर डालते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर-

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकॉनमी रेट4/5 विकेट
साई किशोर तमिलनाडु188.504.261
हर्षल पटेल हरियाणा 1713.646.440
दर्शन नलकंडेविदर्भ169.937.331
लुकमन मेरीवालाबड़ौदा1610.686.331
श्रेयस गोपालकर्नाटक1614.066.611
सत्यजीत बच्छव महाराष्ट्र 1417.786.550
मोहम्मद सिराजहैदराबाद1313.536.600
अंकित राजपूतउत्तर प्रदेश1210.836.901
टी नटराजनतमिलनाडु1212.085.470
जयदेव उनाद्कटसौराष्ट्र1212.915.741