श्रीलंका vs वेस्टइंडीज (पहला टी20 इंटरनेशनल मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड

श्रीलंका vs वेस्टइंडीज (पहला टी20 इंटरनेशनल मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड

Sri Lanka West Indies

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो चुकी है और अब दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। दोनों टी20 इंटरनेशनल मैच पालेकल के पालेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच 4 मार्च को खेला जाएगा। वनडे इंटरनेशनल सीरीज के दौरान मेजबान श्रीलंका का दबदबा रहा। श्रीलंका ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। पहले मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और श्रीलंका ने एक विकेट से मैच अपने नाम किया था। इसके बाद दोनों मैच श्रीलंका ने एकतरफा अंदाज में जीते।

टी20 फॉरमैट में एक समय कैरेबियाई टीम का डंका बजता था, लेकिन पिछले कुछ समय से इस फॉरमैट में भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। कैरेबियाई टीम में आंद्रे रसेल भी शामिल हैं, ऐसे में टीम को मजबूती जरूर मिलती है। वहीं श्रीलंकाई टीम में लसिथ मलिंगा के होने से उनका बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है। श्रीलंका को हालांकि टी20 सीरीज से पहले नुवान प्रदीप और धनंजय डिसिल्वा के रूप में दो झटके पहले ही लग चुके हैं। दोनों को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में चोट लगी थी। असीथा फर्नांडो को श्रीलंकाई टीम में बुलाया गया है।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच आजतक कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से छह श्रीलंका ने और तीन वेस्टइंडीज ने जीते हैं। श्रीलंका में इन दोनों टीमों के बीच कुल चार मैच खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

श्रीलंकाः अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, तिसारा परेरा, एंजलो मैथ्यूज, शेहन जयसूर्या, दसुन शनाका, इसुरु उडाना, कुसल परेरा, वनिंदु हसरंगा, लक्षन संदाकन, लसिथ मलिंगा (कप्तान)।

वेस्टइंडीजः ब्रेंडन किंग, लेंड्ले सिमंस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कोटरेल, हेडन वॉल्श जूनियर, केसरिक विलियम्स।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका): मलिंगा टी20 इंटरनेशनल फॉरमैट के सबसे सफल गेंदबाज हैं और होम ग्राउंड पर उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा है। ऐसे में वो कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

शिमरोन हेटमेयर (वेस्टइंडीज): शिमरोन खतरनाक बल्लेबाज हैं और टी20 फॉरमैट में अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। ऐसे में उनका रोल टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।

प्रिडिक्शन

श्रीलंकाई टीम जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लेगी।