दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (तीसरा वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (तीसरा वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

South Africa Sri Lanka 3rd ODI cricket

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया, लेकिन वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी की। पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट से जीता जबकि दूसरा मैच 113 रनों से अपने नाम किया।

वनडे फॉरमैट में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने श्रीलंकाई टीम काफी कमजोर नजर आ रही है, बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में श्रीलंका का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। श्रीलंका के लिए वनडे सीरीज में वापसी आसान नहीं होगी। अब देखना यह होगा कि श्रीलंकाई टीम तीसरे वनडे के लिए टीम में क्या बदलाव करती है और कैसे दक्षिण अफ्रीका के सामने मुश्किल चुनौती खड़ी करती है। सीरीज का तीसरा मैच 10 मार्च को डरबन के किंग्समीड में खेला जाना है।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच आजतक 73 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 40 दक्षिण अफ्रीका ने और 31 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच दोनों के बीच टाई हुआ है और एक मैच का रिजल्ट नहीं आया। वहीं दक्षिण अफ्रीका में हुए मैचों की बात करें तो इन दोनों के बीच यहां 30 मैच हुए हैं, जिसमें 22 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और सात मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका में ही दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी हुआ है। इस मैदान की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं और मेजबान टीम ने एक मैच जीता, जबकि दूसरा मैच टाई हुआ।

मैच डिटेल्स

मैचः दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच
मैदानः किंग्समीड, डरहम
समयः 1:30 PM (भारतीय समयानुसार), 08:00 AM (GMT)

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो कप्तान फैफ डुप्लेसी और क्विंटन डिकॉक से काफी उम्मीदें होंगी। पहले दोनों वनडे में इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की है। गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी और कगीसो रबाडा की जोड़ी श्रीलंका बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।

श्रीलंका की बात करें उपुल थरंगा से टीम को काफी उम्मीदें होंगी और अगर उनका बल्ला चलता है तो मैच में उलट-फेर भी हो सकता है। इसके अलावा कुसल मेंडिस की अच्छी फॉर्म भी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए काफी है। गेंदबाजी में थिसारा परेरा कुछ कमाल दिखा सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका का संभावित प्लेइंग इलेवन

रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रैसी वैनडर डुसेन, फैफ डुप्लेसी (कप्तान), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिल फेहलुकवायो, कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्ट्जे, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।

श्रीलंका का संभावित प्लेइंग इलेवन

उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, ओशाडा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंनजय डिसिल्वा, तिसारा परेरा, अकीला धनंनजय, लसिथ मलिंगा (कप्तान), कसुन रजीथा, विश्व फर्नांडो।

प्रिडिक्शन

दक्षिण अफ्रीका की बैलेंस्ड टीम देखकर ऐसा लगता है कि वो आसानी से सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेंगे।