दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (दूसरा वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (दूसरा वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Sri Lanka South Africa Faf du Plessis Quinton de Kock Lasith Malinga Imran Tahir

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया, लेकिन वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी की। पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 6 मार्च को खेला जाना है। पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट से जीतकर दिखा दिया कि वो विश्व कप की तैयारियों में जी जान से जुटा हुआ है।

पहले मैच में कप्तान फैफ डुप्लेसी मैन ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने शानदार शतक लगाया और टीम को आसान जीत दिलाई थी। वनडे फॉरमैट में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने श्रीलंकाई टीम काफी कमजोर नजर आई थी, बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में श्रीलंका का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा था। श्रीलंका के लिए वनडे सीरीज में वापसी आसान नहीं होगी। अब देखना यह होगा कि श्रीलंकाई टीम दूसरे वनडे के लिए टीम में क्या बदलाव करती है और कैसे दक्षिण अफ्रीका के सामने मुश्किल चुनौती खड़ी करती है।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच आजतक 72 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 39 दक्षिण अफ्रीका ने और 31 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच दोनों के बीच टाई हुआ है और एक मैच का रिजल्ट नहीं आया। वहीं दक्षिण अफ्रीका में हुए मैचों की बात करें तो इन दोनों के बीच यहां 29 मैच हुए हैं, जिसमें 21 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और सात मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका में ही दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी हुआ है। इस मैदान की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं और मेजबान टीम ने दो मैच जीते हैं, जबकि एक मैच श्रीलंका ने जीता है। दोनों टीमें पिछली बार जब इस मैदान पर भिड़ी थीं तो श्रीलंका ने 88 रनों से जीत दर्ज की थी।

मैच डिटेल्स

मैचः दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच
मैदानः सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
समयः 4:30 PM (भारतीय समयानुसार), 11:00 AM (GMT)

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो कप्तान फैफ डुप्लेसी और क्विंटन डिकॉक से काफी उम्मीदें होंगी। दोनों ने पहले वनडे में क्रम से नॉटआउट 112 और 81 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी की वापसी से दक्षिण अफ्रीका को काफी मजबूती मिली है। इमरान ताहिर भी टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट निकाल सकते हैं।

श्रीलंका की बात करें उपुल थरंगा से टीम को काफी उम्मीदें होंगी और अगर उनका बल्ला चलता है तो मैच में उलट-फेर भी हो सकता है। इसके अलावा कुसल मेंडिस की अच्छी फॉर्म भी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए काफी है। गेंदबाजी में कप्तान लसिथ मलिंगा पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।

दक्षिण अफ्रीका का संभावित प्लेइंग इलेवन

रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रैसी वैनडर डुसेन, फैफ डुप्लेसी (कप्तान), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिल फेहलुकवायो, डेल स्टेन, एनरिच नोर्ट्जे, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।

श्रीलंका का संभावित प्लेइंग इलेवन

उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, ओशाडा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंनजय डिसिल्वा, तिसारा परेरा, अकीला धनंनजय, लसिथ मलिंगा (कप्तान), कसुन रजीथा, विश्व फर्नांडो।

प्रिडिक्शन

दक्षिण अफ्रीका की बैलेंस्ड टीम देखकर ऐसा लगता है कि वो आसानी से सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लेंगे।