दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (पहला वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (पहला वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

South Africa Sri Lanka Lasith Malinga Dale Steyn Lungi Ngidi

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया और अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होगी, इससे दोनों टीमों की विश्व कप की तैयारियों की असली पोल खुल जाएगी। सीरीज का पहला मैच 3 मार्च को जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से पहले ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम बिल्कुल बैलेंस्ड है और विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार भी, लेकिन जिस तरह से टीम ने टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन किया, उससे साफ हो गया है कि वनडे सीरीज में उन्हें वापसी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच आजतक 71 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 38 दक्षिण अफ्रीका ने और 31 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच दोनों के बीच टाई हुआ है और एक मैच का रिजल्ट नहीं आया। वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो इन दोनों के बीच यहां 28 मैच हुए हैं, जिसमें 20 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और सात मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका में ही दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी हुआ है। इस मैदान की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले गए हैं और मेजबान टीम ने तीन मैच जीते हैं, जबकि दो मैच श्रीलंका ने जीते हैं।

मैच डिटेल्स

मैचः दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच
मैदानः द वांडरर्स स्टेडियम , जोहांसबर्ग
समयः 1:30 PM (भारतीय समयानुसार), 8:00 AM (GMT)

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दक्षिण अफ्रीकी टीम में लुंगी एनगिडी की लंबे समय बाद वापसी हो रही है। तेज गेंदबाजी अटैक में एनगिडी की वापसी से दक्षिण अफ्रीका को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान फैफ डुप्लेसी और क्विंटन डिकॉक पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

श्रीलंका की बात करें कप्तान लसिथ मलिंगा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। कुसल परेरा ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और वनडे सीरीज में भी उनसे शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी। उपुल थरंगा भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका का संभावित प्लेइंग इलेवन

हाशिम अमला, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रैसी वैनडर डुसेन, रीजा हेंड्रिक, फैफ डुप्लेसी (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एंडिल फेहलुकवायो।

श्रीलंका का संभावित प्लेइंग इलेवन

लसिथ मलिंगा (कप्तान), तिसारा परेरा, उपुल थरंगा, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, विश्वा फर्नांडो, अकीला धनंजय, एंजेलो परेरा, कुसल मेंडिस, धनंनजय डिसिल्वा, लक्षण संदाकन।

प्रिडिक्शन

वैसे तो दक्षिण अफ्रीकी टीम घरेलू परिस्थिति में मजबूत नजर आ रही है, लेकिन जिस तरह से श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए लगता है कि वो वनडे में भी उलट-फेर कर सकता है।