दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड : तीसरा टेस्ट मैच (Day-5) : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन – जीत से चार विकेट दूर इंग्लैंड

दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड : तीसरा टेस्ट मैच (Day-5) : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन – जीत से चार विकेट दूर इंग्लैंड

England South Africa

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में चल रहा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी रही और ड्रॉ होते दिख रहे मैच को अपनी तरफ मोड़ दिया। इंग्लैंड की टीम अब जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से वर्नोन फिलेंडर (13) और केशव महाराज (5) नाबाद पवेलियन लौटे। अफ्रीका अभी भी इंग्लैंड से 188 रन पीछे है।

मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका अपने कल के स्कोर 208/6 से आगे खेलना शुरू किया। दिन के पहले ही ओवर ने इंग्लैंड के गेंदबाज अफ्रीकी टीम पर हावी हो गए। दिन के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रॉड ने वर्नोन फिलेंडर (27) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। तीन गेंद बाद सैम कर्रन ने अफ्रीकी टीम की आखिरी उम्मीद भी तोड़ी दी और क्विंटन डी कॉक (63) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद ब्रॉड ने बाकी बचे दोनों विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की पारी का अंत किया। चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 4.4 ओवर में एक रन के अंदर अफ्रीकी टीम के चारों बल्लेबाजों को आउट कर उनकी पहली पारी 209 रन पर समेट दी। इंग्लैंड की तरफ से डोमिनिक बैस ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन और सैम कर्रन ने एक विकेट झटका।

पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 290 रनों की बढ़त मिली और टीम के कप्तान ने अफ्रीकी टीम को फॉलो ऑन दे दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 18 के स्कोर पर डीन एल्गर (12) आउट होकर पवेलियन लौट गए। 22 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा और जुबैर हमजा दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पीटर मालन के साथ मिलकर टीम की पारी संभालने की कोशिश की। दोनों बल्लबाजों ने क्रीज पर काफी समय बिताया और धीमी गति से टीम का स्कोर आगे बढ़ाते रहे। दोनों के बीच 15.2 ओवर में 22 रन की साझेदार हुई। 44 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा और पीटर मालन 12 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद लगातार अंतराल में टीम के विकेट गिरते रहे और 83 के स्कोर तक टीम ने 6 बल्लेबाज खो दिए। फाफ डु प्लेसिस (36) रस्सी वैन डेर डूसन (10) और क्विंटन डी कॉक (3) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद वर्नोन फिलेंडर और केशव महाराज ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और दिन के समाप्ती तक टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने दूसरी पारी में चार विकेट झटकाए।

ब्रीफ स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी : 90 ओवर में 499/9 (ओली पोप 135, बेन स्टोक्स 120, केशव महाराज 5/180)
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी : 86.4 ओवर 209/10 ( क्विंटन डी कॉक 63, डीन एल्गर 35, डोमिनिक बैस 5/51)
दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी : 62 ओवर 105/6 (फाफ डु प्लेसिस 36 रन, डीन एल्गर 15, जो रूट 4/31)

प्रिडिक्शन

इंग्लैंड की टीम कल पहले सेशन में ही जीत दर्ज कर लेगी।