दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड : तीसरा टेस्ट मैच (Day-2) : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन – मेहमान टीम बड़े स्कोर की ओर

दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड : तीसरा टेस्ट मैच (Day-2) : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन – मेहमान टीम बड़े स्कोर की ओर

England South Africa

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज से शुरू हो गया। यह मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की तरफ से पहले दिन कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और एक भी अर्धशतक नहीं लगा। पहले दिन स्टंप्स के समय इग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। टीम की तरफ से ओली पोप 39 और बेन स्टोक्स 38 रन बनाकर नाबाद थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे जैक क्रॉली (44) ने डॉमिनिक सिबली (36) के साथ मिलकर लंच तक टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। लंच के बाद 70 के स्कोर पर डॉमिनिक सिबली और 103 के स्कोर पर जैक क्रॉली आउट हो गए। चाय काल तक कप्तान जो रुट और जो डेनली ने टीम को संभाले रखा, लेकिन चाय के बाद 134 के स्कोर पर जो डेनली (25) और 148 के स्कोर पर जो रुट (27) बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद ओली पोप और बेन स्टोक्स ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। स्टंप्स तक दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की नाबाद साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अभी तक कगिसो रबाडा ने दो और एनरिक नॉर्टजे एवं केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया है।

दूसरे दिन इंग्लैंड की निगाहें 400 के स्कोर पर होगी, वहीं मेजबान दक्षिण अफ्रीका की नजरें विपक्षी टीम को जल्द से जल्द ऑल आउट करने पर होगी। गौरतलब है कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज फ़िलहाल 1-1 से बराबर है।

ब्रीफ स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी : 90 ओवर में 224/4 (ज़क क्रॉली 44, ओली पोप 39, रबाडा 2/48)

प्रिडिक्शन

इंग्लैंड टीम कल बड़ा स्कोर बना सकती है।