दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड (पहला टेस्ट मैच, सेंचुरियन में)- मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड (पहला टेस्ट मैच, सेंचुरियन में)- मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Joe Root England

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। इस सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को भारत में टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड को इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड में 0-1 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। दोनों टीमें इस सीरीज से पहले अपनी-अपनी टेस्ट सीरीज गंवा चुकी हैं। भारत-दक्षिण अफ्रीका वाली टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थी, जबकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड वाली सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थी।

इंग्लैंड को इस मैच से पहले एक झटका ये लग सकता है कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस मैच से बाहर रह सकते हैं। स्टोक्स के पिता इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और जोहांसबर्ग के एक अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में स्टोक्स अपने पिता के पास अस्पताल में समय बिता रहे हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका में दो प्रैक्टिस मैच खेले और दोनों ही ड्रॉ हुए। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं और ऐसे में टीम के प्रदर्शन में कुछ सुधार की उम्मीद की जा सकती है। इतना ही नहीं घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच में हरा पाना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ है, ऐसे में इंग्लैंड की राह बिल्कुल आसान नहीं होगी।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल 149 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 33 दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि 61 इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। 55 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टेस्ट मैचों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच कुल 81 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 दक्षिण अफ्रीका ने और 31 इंग्लैंड ने जीते हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

कगीसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीकी मैदानों पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। रबाडा घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ कहर ढा सकते हैं। रबाडा ने 40 टेस्ट मैचों में 22.50 की औसत से 183 विकेट झटके हैं।

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड): एंडरसन इस साल अगस्त के बाद कोई टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। एंडरसन शानदार गेंदबाज हैं और अपनी इस वापसी को जरूर यादगार बनाना चाहेंगे। एंडरसन ने 149 टेस्ट मैचों में 26.94 की औसत से 575 विकेट झटके हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीकाः डीन एल्गर, एडेन मार्करम, ज़ुबेर हमज़ा, पीटर मलान, फैफ डु प्लेसी (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, वर्नन फिलैंडर, ड्वेन प्रिटॉरियस, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्ट्ज़े।

इंग्लैंडः रोरी बर्न्स, डॉमनिक सिब्ले, जो डेनली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरेस्टो, ओली पोप, जोस बटलर, सैम करन, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन।

प्रिडिक्शन

घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के जीत दर्ज करने की उम्मीद ज्यादा है।