सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20: सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट 29 नवंबर के बाद- पड्डिकल के 500 रन, 20 विकेट किशोर के नाम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20: सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट 29 नवंबर के बाद- पड्डिकल के 500 रन, 20 विकेट किशोर के नाम

Visakhapatnam Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मैच 29 नवंबर को खेले गए है। देवदत्त पड्डिकल ने 42 गेंद पर 87 रनों की पारी खेली। जिसके बाद वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में 500+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम है। पड्डिकल की पारी के दम पर कर्नाटक फाइनल में पहुंच गया है। एक नजर टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर-

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट10050
देवदत्त पड्डिकलकर्नाटक54868.50178.515
ऋतुराज गायकवाड़महाराष्ट्र41941.90146.503
सूर्यकुमार यादवमुंबई39256.00169.004
हर्षल पटेलहरियाणा37431.16165.502
आदित्य वाघमोडेबड़ौदा36445.50153.603
केदार देवधरबड़ौदा35639.55133.303
आदित्य तारेमुंबई35539.44136.002
विराट सिंहझारखंड34357.16142.303
हरप्रीत सिंहछत्तीसगढ़32965.80146.203
तरुवर कोहलीमिज़ोरम32554.16117.303

साई किशोर 20 विकेट के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जबकि हर्षल पटेल एक विकेट लेकर 19 विकेट पर पहुंच चुके हैं। श्रेयस गोपाल के नाम 18 विकेट दर्ज हैं। एक नजर डालते हैं अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर-

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकॉनमी रेट4विकेट
साई किशोरतमिलनाडु209.854.591
हर्षल पटेलहरियाणा1915.947.040
श्रेयस अय्यरकर्नाटक1813.776.521
दर्शन नलकंडेविदर्भ169.937.331
लुकमन मेरीवालाबड़ौदा1610.686.331
सत्यजीत बच्छवमहाराष्ट्र1518.066.450
हरप्रीत बरारपंजाब1415.926.890
मोहम्मद सिराजहैदराबाद1313.536.600
टी नटराजनतमिलनाडु1314.535.640
अनिकेत चौधरीराजस्थान1315.236.181