रॉयल लंदन वनडे कप प्लेऑफ-1, वर्सेस्टरशर vs समरसेटः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

रॉयल लंदन वनडे कप प्लेऑफ-1, वर्सेस्टरशर vs समरसेटः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Somerset Worcestershire Royal London Cup

रॉयल लंदन वनडे कप का पहला प्लेऑफ मैच वर्सेस्टरशर और समरसेट के बीच 10 मई को खेला जाना है। मैच वर्सेस्टरशर की मेजबानी में वर्सेस्टर के न्यू रोड में खेला जाएगा। समरसेट ने खिताब महज एक बार जीता है, वहीं वर्सेस्टरशर चार बार चैंपियन रह चुका है। समरसेट ने 1979 में खिताब अपने नाम किया था।

वर्सेस्टरशर इन दिनों शानदार फॉर्म में है और टीम एकजुट होकर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले मैच में टीम ने 352 रनों का टारगेट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी। ग्रुप-ए का यह मैच डर्बीशर के खिलाफ खेला गया था। इससे पहले दो मैचों में वर्सेस्टरशर ने यॉर्कशर और नॉटिंघमशर को क्रम से 143 और 121 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।

वहीं समरसेट ने अपने पिछले मैच में सरे को पांच विकेट से हराया था। हैंपशर के खिलाफ समरसेट को हार का सामना करना पड़ा था। समरसेट ने लीग राउंड में केंट के खिलाफ चार विकेट पर 358 रन बनाए थे और केंट को 94 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।

हेड टू हेड

लिस्ट ए क्रिकेट में वर्सेस्टरशर ने समरसेट को 30 बार हराया है, जबकि 18 बार खुद हार झेली है। पिछली बार दोनों टीमें तीन साल पहले आमने-सामने थीं। वो मैच भी इसी टूर्नामेंट का था। उस मैच में समरसेट ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

वायने पारनेल (वर्सेस्टरशर): पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ तीन ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पारनेल से ज्यादा विकेट लिए हैं। पारनेल इस सीजन में 19 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 113 का है। पारनेल ने 57 गेंद पर 76 रनों की पारी भी खेली और 5/24, 5/25 के दो स्पेल भी फेंक चुके हैं।

क्रेग ओवरटन (समरसेट): क्रेग ओवरटन ने इस टूर्नामेंट में 17 विकेट ले चुके हैं। उनका इकॉनमी रेट 4.48 का रहा है, जो पूरे टूर्नामेंट में सेकेंड बेस्ट है। उनकी गेंद पर रन बनाना आसान नहीं होगा।

संभावित प्लेइंग इलेवन

वर्सेस्टरशरः रिकी वेसेल्स, टॉम फेल, कैलम फर्गसन, जॉर्ज रोड्स, ब्रेट डि ओलावेरिया (कप्तान), बेन कॉक्स, रॉस व्हिट्ले, एड बर्नार्ड, वायने पारनेल, पैट ब्राउन, जोश टंग।

समरसेटः टॉम बैंटन, अजहर अली, पीटर ट्रेगो, जेम्स हिल्ड्रेथ, टॉम एबेल (कप्तान), जॉर्ज बार्टलेट, लेविस ग्रेगरी, रोएल्फ वान डर मर्व, क्रेग ओवरटन, जैमी ओवरटन, जोश डेवे।

प्रिडिक्शन

वर्सेस्टरशर ज्यादा मजबूत टीम है और रिकॉर्ड्स में भी उनका ही पलड़ा भारी है। होम ग्राउंड का फायदा भी इसी टीम को मिलेगा। हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि वर्सेस्टरशर जीत दर्ज करेगा।