क्रिकेट राउंड-अपः 27/05/2019- PCB ने पाक खिलाड़ियों दी परिवार को साथ रखने की इजाजत

क्रिकेट राउंड-अपः 27/05/2019- PCB ने पाक खिलाड़ियों दी परिवार को साथ रखने की इजाजत

Pakistan cricketers celebrate

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आखिरकार विश्व कप (ICC World Cup 2019) के दौरान इंग्लैंड में अपने खिलाड़ियों को परिवार के साथ रहने की अनुमति दे दी। लेकिन वे ऐसा 16 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच के बाद ही कर सकते हैं।

विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान टीम को मिलेगा ये बड़ा तोहफा (दैनिक जागरण)

World Cup 2019 इस विश्व कप में पाकिस्तान के टीम को भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार होगा। दोनों देशों के बीच विश्व कप का लीग मुकाबला 16 जून को खेला जाएगा। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विश्व कप से पहले अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा एलान किया है। बोर्ड का कहना है कि टीम के खिलाड़ियों की पत्नियां व गर्लफ्रेंड उनके साथ भारत के खिलाफ होने वाले मैच के बाद रह सकती हैं। इससे पहले बोर्ड की तरफ से साफ मना कर दिया था कि विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों की पत्नियां व गर्लफ्रेंड उनके साथ नहीं रह सकतीं है। हालांकि बोर्ड ने ये जरूर कहा था कि अगर इस दौरान कोई खिलाड़ी ऐसा करना चाहता है तो उसका खर्च उन्हें खुद ही उठाना पड़ेगा। पर अब बोर्ड के इस कदम के बाद खिलाड़ियों की पत्नियों व गर्लफ्रेंड को लेकर जो मुद्दा गरमाया हुआ था वो शांत हो गया है।

भारत को अगर जीतना है वर्ल्ड कप तो इन तीन बल्लेबाजों का चलना बेहद जरूरी (अमर उजाला)

विश्व कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को पहले ही अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त दी। हार के बावजूद ‘मेन इन ब्लू’ के कप्तान विराट कोहली ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारतीय शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद भी निचले क्रम ने टीम को 180 रन के स्कोर तक पहुंचाया और यह अच्छा प्रयास है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में कभी कभार शीर्ष क्रम विफल हो सकता है। इसलिए हार्दिक-धोनी की साझेदारी और जडेजा का अर्धशतक जड़ना, कुछ सकारात्मक चीजें थीं।

लगातार 10 मैच हारकर विश्व कप में पहुंचा पाकिस्तान देख रहा है विश्व चैंपियन बनने का सपना (कैच न्यूज हिंदी)

30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई है। इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और भारत को इस बार विश्व कप का दावेदार माना जा रहा है। यह तीनों टीमें कागजों पर काफी मजबूत दिख रही है। वहीं इसके अलावा पाकिस्तान को भो इस बार विश्व कप का दावेदार माना जा रहा है। पाकिस्तान की टीम भी काफी मजबूत दिख रही है। क्रिकेट कागजों पर नहीं मैदान पर खेला जाता है, और क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है यहां कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। पाकिस्तान की टीम जिसे इस बार विश्व कप का दावेदार बताया जा रहा है वो उसने बीते खेल 10 वनडे में हार मिली है। आलम यह है कि विश्व कप के शुरू होने से पहले हुए अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा।

कोहली, मॉर्गन और फिंच हो सकते हैं वर्ल्ड कप के बेस्ट कैप्टन: बॉर्डर (नवभारत टाइम्स)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने उम्मीद जताई है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप में विराट कोहली, इयोन मोर्गन और आरोन फिंच सर्वश्रेष्ठ कप्तान साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को 1987 में अपनी कप्तानी में विश्व चैम्पियन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि आक्रामक शैली और तुरंत जवाब देने का कप्तानी कौशल कोहली को मोर्गन और फिंच से अगल तरह का कप्तान बनाता है। बॉर्डर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली एक अलग प्रकार के कप्तान हैं। वह थोड़े आक्रामक किस्म के खिलाड़ी हैं और विरोधी टीम को उसी के अंदाज में जवाब देने के लिए तैयार रहते है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विरोधी खिलाड़ी को पता होता है कि अगर वह ऐसे कप्तान से भिड़ेंगे तो उन्हें तुरंत जवाब मिलेगा।’’ ऑस्ट्रेलिया के 178 मैचों में कप्तानी करने वाले बॉर्डर, मोर्गन से भी काफी प्रभावित हैं, जिनके नेतृत्व में इंग्लैंड एकदिवसीय क्रिकेट के शिखर पर पहुंचा है।

सचिन तेंदुलकर ने सेना के लिए भारतीय टीम के इस कदम की जमकर तारीफ की (न्यूज 18 हिंदी)

भारतीय क्रिकेट टीम कई मौकों पर भारतीय सेना के लिए सम्मान दिखा चुकी है. भारत के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप को भारतीय सेना के लिए जीतना चाहती है। दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का मानना है कि यह बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश के जवान सबसे ऊपर हैं। हम उनकी तुलना किसी से नहीं कर सकते क्‍योंकि वह देश के लिए लड़ रहे हैं और इज्‍जत के हकदार हैं। टीम इंडिया ने कहा कि वह जवानों के लिए विश्‍व कप जीतना चाहते हैं, जो कि बहुत अच्‍छी बात है. हमें भरोसा रखना चाहिए कि हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय जवानों को जीत समर्पित करेगी।’