पाकिस्तान vs श्रीलंका – दूसरा टेस्ट मैच, Day-4 : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

पाकिस्तान vs श्रीलंका – दूसरा टेस्ट मैच, Day-4 : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

Brabourne Stadium Mumbai generic

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में चल रहा है। आज मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज आबिद अली और शान मसूद ने शानदार शतक लगाकर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट ने नुकसान पर 395 रन बना लिए हैं। अजहर अली (57) और बाबर आज़म (22) नाबाद पवेलियन लौटे।

मैच के तीसरे पाकिस्तान ने कल के स्कोर 57/0 के आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज आबिद अली और शान मसूद संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाते रहे। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया। आबिद और मसूद ने पहले विकेट के लिए 250 के ज्यादा रनों की साझेदारी की। 278 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहले झटका लगा। शान मसूद 135 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अजहर अली ने शान मसूद के साथ मिलकर पाकिस्तान का स्कोर 350 के पार ले गए।

अजहर अली और शान मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। 355 के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। आबिद अली 174 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। फिर बैटिंग करने बाबर आजम आए। बाबर और अजहर ने इसके बाद कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट ने नुकसान पर 395 रन बना लिए हैं। अजहर अली (57) और बाबर आज़म (22) नाबाद पवेलियन लौटे। पाकिस्तान ने मैच में 315 रनों की लीड ले ली है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दिनेश चंडीमल (श्रीलंका) : दिनेश चंडीमल ने पहली पारी में अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे। चौथी पारी में भी चंडीमल अपनी टीम के लिए संकटमोचन बन सकते हैं।

मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान) : अब्बास ने पहली पारी में चार श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट किया था। दूसरी पारी में भी अब्बास पाकिस्तान के लिए विकट निकाल सकते हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ब्रीफ स्कोर

पाकिस्तान पहली पारी – 59.3 ओवरों में 191/10 (असद शफीक 63, बाबर आजम 60, लहिरु कुमारा 4/49)
श्रीलंका पहली पारी – 19 ओवरों में 64/3 (दिनेश चांडीमल 74, दिलरुवान परेरा 48, शाहीन अफरीदी 5/77)
पाकिस्तान दूसरी पारी – 14 ओवर में 57/0 (आबिद अली 174, शान मसूद 135, लहिरु कुमारा 2/88)

प्रिडिक्शन

श्रीलंका को बड़ा टारगेट देगा पाकिस्तान।