पाकिस्तान vs श्रीलंका – दूसरा टेस्ट मैच Day-3 : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

पाकिस्तान vs श्रीलंका – दूसरा टेस्ट मैच Day-3 : प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

cricket pitch stumps generic

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में चल रहा है। आज मैच के दूसरे दिन श्रीलंका अपनी पहली पारी में 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गवांए 57 रन बना लिए हैं।

मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने कल के स्कोर 64/3 के आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज और लसिथ एम्बुलेंसिया सुबह जल्दी पवेलियन लौट गए और श्रीलंका का स्कोर 78 पर पांच विकेट हो गया। यहां से दिनेश चांडीमल और धनंजय डी सिल्वा ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। चांडीमल ने बेहतरीन 74 रन बनाए, डी सिल्वा ने 32 रन जोड़े। निचले क्रम से दिलरुवान परेरा ने अच्छा प्रयास करते हुए 48 रन बनाए तब टीम का कुल स्कोर 271 रन तक पहुंचा। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने पांच और मोहम्मद अब्बास ने चार विकेट झटके। इसके आधार पर श्रीलंका ने पहले पारी में 80 रन की बढ़त बना ली।

दूसरी पारी में पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाज आबिद अली (32) और शान मसूद (21) ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने सुझबुझ से बल्लेबाजी की और दिन की अंतिम गेंद तक क्रीज पर बने रहे दूसरी पारी में पाकिस्तान का स्कोर 57/0 है और वे श्रीलंका से 23 रन पीछे हैं। अब कल पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर बनना चाहेंगे।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

लहिरु कुमारा (श्रीलंका) : लहिरु कुमारा ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की थी। लहिरु ने 49 रन देकर 4 बल्लेबाजों पवेलियन भेजा था। दूसरी पारी में भी लहिरु 4-5 विकेट निकाल सकते हैं।

आबिद अली (पाकिस्तान) : सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने पहली पारी में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। दूसरी पारी में भी वो 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। आबिद दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बना सकते हैं।

ब्रीफ स्कोर

पाकिस्तान पहली पारी – 59.3 ओवरों में 191/10 (असद शफीक 63, बाबर आजम 60, लहिरु कुमारा 4/49)
श्रीलंका पहली पारी – 19 ओवरों में 64/3 (दिनेश चांडीमल 74, दिलरुवान परेरा 48, शाहीन अफरीदी 5/77)
पाकिस्तान दूसरी पारी – 14 ओवर में 57/0 (आबिद अली 32, शान मसूद 21)

प्रिडिक्शन

पाकिस्तान बड़ा स्कोर बना सकता है।