पाकिस्तान vs श्रीलंका (पहला टेस्ट मैच, रावलपिंडी में) Day-4: प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

पाकिस्तान vs श्रीलंका (पहला टेस्ट मैच, रावलपिंडी में) Day-4: प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है। रावलपिंडी में खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले तीनों दिन बारिश और खराब रौशनी ने काफी खेल बिगाड़ा है। तिसरे दिन तो दोनों दिनों से भी खराब हाल रहा और महज 5.4 ओवर का ही खेल हो सका। मैच के चौथा दिन भी बारिश और खराब रौशनी से खेल बिगड़ सकता है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने छह विकेट पर 282 रन बना लिए हैं। धनंजय डिसिल्वा 87 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

इससे पहले, मैच के पहले दिन श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और ओशाडा फर्नांडो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत भी दी, लेकिन दिमुथ के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी कुछ लड़खड़ा सी गई। ओशाडा 40 रन बनाकर आउट हुए, जबकि एंजलो मैथ्यूज ने 31 रनों का योगदान दिया। पहले दिन श्रीलंका ने पहले पारी में 68.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।

मैच के दूसरे दिन श्रीलंका को इकलौता झटका निरोशन डिकवेला के रूप में लगा, जो 63 गेंद पर 33 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बाबर आजम को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। अभी तक पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह दो-दो विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा मोहम्मद अब्बास, उस्मान शिनवरी ने एक-एक विकेट लिया है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

धनंजय डिसिल्वा (श्रीलंका) : धनंजय डिसिल्वा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, चौथे दिन उनका रोल और भी अहम हो जाता है। वो जितना ज्यादा से ज्यादा रन श्रीलंका के खाते में जोड़ते हैं वो अब टीम के लिए काफी अहम होगा, इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनसे टीम को खासी उम्मीदें होंगी।

शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) : इस मैच में शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की है। शाहीन मैच के चौथे दिन शुरुआत में श्रीलंकाई टीम को जल्द समेटने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ब्रीफ स्कोर

श्रीलंका पहली पारीः 91.5 ओवर में 282/6 (धनंजय डिसिल्वा नॉटआउट 87, दिमुथ करुणारत्ने 59, शाहीन अफरीदी 2/58, नसीम शाह 2/83)

प्रिडिक्शन

रावलपिंडी के मौसम का मिजाज देखते हुए यह टेस्ट मैच अब ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।