पाकिस्तान vs श्रीलंका (तीसरा वनडे इंटरनेशनल), कराची: प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान vs श्रीलंका (तीसरा वनडे इंटरनेशनल), कराची: प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Usman Shinwari Pakistan Sri Lanka

श्रीलंकाई टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला और दूसरा मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा, तो दूसरे मैच की तारीख में बदलाव किया गया। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 2 अक्टूबर को खेला जाना है। पाकिस्तान ने दूसरा वनडे आराम से जीत लिया। इमाम उल हक और फखर ज़मा ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। इसके बाद बाबर आजम ने शानदार सेंचुरी जड़ी।

पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन से फैन्स का जमकर मनोरंजन किया पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 300 से ज्यादा रन बनाए और फिर श्रीलंका को 28 रनों तक पांच झटके दे दिए। सहन जयसूर्या और दसुन शनाका ने छठे विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभाई। जयसूर्या ने 96 और शनाका ने 68 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बाद श्रीलंकाई टीम 238 रनों पर सिमट गई।

हेड टू हेड

44 सालों में दोनों टीमों के बीच कुल 154 मैच खेले गे हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 90 और श्रीलंका ने 58 मैच जीते हैं। पाकिस्तान में खेले गए मैचों की बात करें तो पाकिस्तान यहां 17-12 से आगे है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

उस्मान शिनवारी (पाकिस्तान): पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज ने 16 वनडे मैचों में पांच बार एक पारी में चार विकेट लिए हैं। वो श्रीलंका बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं।

सहन जयसूर्या (श्रीलंका): जयसूर्या ने सीरीज के दूसरे मैच में सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। उन्होंने 10 ओवर में 48 रन खर्चे और फिर बल्ले से भी कमाल दिखाया।

संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान: फखर ज़मां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहैल, सरफराज अहमद (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी।

श्रीलंका: दनुष्का गुणातिलाका, सदीरा समरविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, लहिरु थिरिमने (कप्तान), सेहन जयसूर्या, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, इसुरु उडाना, लहिरु कुमारा, नुवान प्रदीप।

प्रिडिक्शन

पाकिस्तान इस मैच में भी जीत दर्ज कर सीरीज 2-0 से जीतेगा।