पाकिस्तान vs श्रीलंका (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान vs श्रीलंका (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Usman Shinwari Pakistan Sri Lanka

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप के बाद श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 64 रनों से हराया था। फिलहाल टी20 सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे है।

श्रीलंका की टीम के कई अहम खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन फिर भी पहले टी20 मैच में उन्होंने मेजबान टीम को 64 रनों से हराया। इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान की बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे। श्रीलंका के 165 के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 101 रन बनाकर आउट हो गई थी। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप और इसुरु उदाना ने 3-3, वानिन्दु हसरंगा ने दो और कसून रजिता ने एक विकेट झटका था।

इस मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनातिलका ने भी शानदार अर्धशकीय पारी खेली थी। दनुष्का ने 38 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली थी। इनके इनके अलावा अविष्का फर्नांडो (33) और भानुका राजापक्ष (32) ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। जिसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 165 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हसनैन ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भानुका आउट किया और उसके बाद 19वें ओवर की पहली दो गेंदों पर शनाका और शेहान जयसूर्या को आउट करके हैट्रिक पूरी की। हसनैन के अलावा पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने एक विकेट लिया।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 13 और श्रीलंका ने 6 मैच जीते हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दनुष्का गुणाथिलाका (श्रीलंका) : टीम के सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलाका शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले टी20 में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उससे पहले भी गुणाथिलाका ने तीसरे वनडे मैच में शतक जड़ा था। गुणाथिलाका से दूसरे टी20 मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी करने की उम्मीद रहेगी।

मोहम्मद हसनैन (पाकिस्तान) : मोहम्मद हसनैन ने पहले टी20 मैच में भानुका, शनाका और शेहान जयसूर्या को आउट कर अपने करियर की पहली हैट्रिक ली थी। मोहम्मद हसनैन दूसरे टी20 मैच में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, ओशदा फर्नांडो, एंजेलो परेरा, मिनोद भानुका, लाहिरु मदुशंका, शेहान जयसूर्या, वानिन्दु हसरंगा, लखन संदकन और नुवान प्रदीप।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, अहमद शहजाद, आसिफ अली, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस सोहेल, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी और वहाब रियाज।

प्रिडिक्शन

पाकिस्तान टीम यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला सकता है।