पाकिस्तान vs श्रीलंका (तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान vs श्रीलंका (तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Sri Lanka Pakistan

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को दूसरे मैच में हारकर इतिहास रच दिया है। सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरे मैच में 35 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इस जीत के साथ ही श्रीलंका पाकिस्तान में टी20 सीरीज जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

दूसरे टी20 मैच में अपने करियर का दूसरा मैच खेल रहे भानुका राजपक्षे (77) के शानदार अर्धशतक के बाद नुवान प्रदीप (25/4) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम श्रीलंका ने ये जीत हासिल की। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन पर आउट हो गई। टीम में अहम खिलाड़ी नहीं पर भी श्रीलंका ने पाकिस्तान को उनकी ही जमीन पर टी20 सीरीज में पटकनी दी। श्रीलंका के गेंदबाज फॉर्म में हैं और दोनों टी20 मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम को आउट किया है।

वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराने वाली पाकिस्तान की टीम टी20 में चारों खाने चित हो गई। दोनों टी20 में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज उमर अकमल की करीब ढाई साल बाद टीम में वापसी हुई है लेकिन वो दोनों मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी पाकिस्तान के बॉलर्स टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 13 और श्रीलंका ने 7 मैच जीते हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

नुवान प्रदीप (श्रीलंका) : श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है। नुवान ने पहले मैच में 3 जबकि दूसरे मैच में 4 विकेट हासिल किए हैं। नुवान तीसरे मैच में भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

बाबर आजम (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बाबर आजम टीम को अच्छी शुरूआत दिला सकते हैं। बाबर आजम किसी भी वक्त विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं। तीसरे टीम 20 मैच में बाबर आजम से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, ओशदा फर्नांडो, एंजेलो परेरा, मिनोद भानुका, लाहिरु मदुशंका, शेहान जयसूर्या, वानिन्दु हसरंगा, लखन संदकन और नुवान प्रदीप।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, अहमद शहजाद, आसिफ अली, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस सोहेल, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी और वहाब रियाज।

प्रिडिक्शन

पहले दोनों में शानदार परफॉर्मेंस के बाद यहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरा मैच भी श्रीलंका ही जीतेगी।